Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 120 साल का रिकॉर्ड, जानिए आज के मौसम का हाल - Web India Live

Breaking News

Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 120 साल का रिकॉर्ड, जानिए आज के मौसम का हाल

नई दिल्ली। दिल्ली ( Delhi Weather News Updates Today ) में मौसम का मिजाज बदल गया है। अक्टूबर महीने के अंतिम दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। खास बात यह है कि इस वर्ष मानसून राजधानी पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आया। इस वर्ष दिल्ली में बारिश ने 120 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है।

इस साल अब तक 1,502.8 मिमी बारिश हो चुकी है जोकि एक वर्ष में राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली बारिश ( Rain ) का एक नया रिकॉर्ड है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) के मुताबिक मंगलवार को राजधानी का मौसम साफ रहने के आसार हैं। पहाड़ों पर हुए पक्षिण विक्षोभ के चलते सुबह और शाम को तेज रफ्तार हवाएं चल सकती हैं, जिससे सर्दी का भी एहसास होगा।

यह भी पढ़ेंः Himachal Pradesh: बर्फीले तूफान का कहर, चपेट में आए तीन ट्रैकर्स की मौत, जानिए कितने लोगों को बचाई जान

रिकॉर्ड तोड़ बारिश
दिल्ली में इस वर्ष रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है। 1933 में 1,420.3 मिमी वर्षा हुई थी, जोकि 1901-2021 की अवधि के दौरान एक साल में हुई सबसे अधिक वर्षा थी। राजधानी में 1933, 1964 और 1975 के बाद 121 वर्षों में यह चौथी बार है जब दिल्ली में 1,200 मिमी से अधिक वर्षा हुई है।

सफदरजंग वेधशाला जिसे दिल्ली के मौसम संबंधी आधिकारिक आंकड़े मुहैया कराने वाला माना जाता है। उसके मुताबिक सोमवार शाम तक 1,502.8 मिमी बारिश दर्ज की है। 1901 के बाद से राजधानी में यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है जब से आईएमडी ने आंकड़े जुटाना शुरू किया था।

पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुनी बारिश
दिल्ली में पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी बारिश दर्ज की गई है। पिछले वर्ष 773.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि इस वर्ष अब तक 1502.8 मिमी बारिश हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः Delhi Weather News Updates Today: फिर दिल्ली को भिगोएगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

आम तौर पर दिल्ली में मानसून के दौरान 653.6 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। पिछले साल राजधानी में 773.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। जबकि 1975 में 1,155.6 मिमी, 1964 में 1,190.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। वहीं 1933 में अब तक की रिकॉर्ड 1,420.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jEwG1P

No comments