National Unity Day 2021: एकता दिवस पर बोले अमित शाह, सदियों में एक बन पाता है सरदार - Web India Live

Breaking News

National Unity Day 2021: एकता दिवस पर बोले अमित शाह, सदियों में एक बन पाता है सरदार

नई दिल्ली। लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' ( National Unity Day 2021 ) समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) आज केवड़िया पहुंचे।
यहां शाह ने पहले सरदार पटेल की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' ( Statue Of Unity ) पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके बाद उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल की जन्म जयंती पर देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं कि सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है।

यह भी पढ़ेँः देश के पहले वोटर का रेड कारपेट पर हुआ स्वागत, 104 की उम्र में किया मतदान

गुजरात दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल की दी हुई प्रेरणा ने ही देश को एक और अक्षुण्ण रखने का काम किया है। उनकी प्रेरणा देश को आगे ले जाने में, हमें एकजुट रखने में सफल हुई है। उन्होंने कहा कि केवड़िया किसी जगह का नाम नहीं है, ये तीर्थ स्थान बन गया है।

राष्ट्र की एकता का तीर्थ स्थान, देश भक्ति का तीर्थ स्थल और आज ये आसमान को छूने वाली स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश दे रही है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है।

यह भी पढ़ेँः Goa में ममता बनर्जी का वार, कांग्रेस की वजह से मजबूत हुए मोदी, अच्छे दिन तो नहीं देश में आई महंगाई की मार

पटेल ने देश को अखंड राष्ट्र का स्वरूप दिया
शाह ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश की विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है।
पटेल ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।

गृहमंत्री ने बताया कि कवि हरिवंश राय बच्चन ने सरदार साहब के लिए एक कविता लिखी थी- पटेल देश का निगहबान हैं, पटेल देश की निडर जुबान है। दरअसल पटेल किसी भी बात को बेबाक तरीके से रखने में जरा भी झिझकते नहीं थे, इसलिए हम भारत माता का अखंड स्वरूप देख रहे हैं वो सिर्फ सरदार पटेल के कर्म का ही नतीजा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mwGUmO

No comments