Video Story : त्योहार से पहले बालिकाओं ने खुले आसमान के नीचे बिखरे रंग - Web India Live

Breaking News

Video Story : त्योहार से पहले बालिकाओं ने खुले आसमान के नीचे बिखरे रंग

रतलाम. दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही साज सज्जा और रोशनी से घर आंगन जगमगाने लगे हैं। इसी बीच शहर में एक विशाल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली तैयार कर दर्शकों को आनंदित कर दिया है।


कालिका मंदिर परिसर में बनी रंगोलियां
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मालवा प्रांत में राष्ट्रीय कला मंच के बैनर तले रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रतलाम नगर में 96 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय की अनामिका सारस्वत, गुरु तेग बहादुर स्कूल की शीला व्यास निर्णायक की भूमिका में रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सलोनी यादव, द्वितीय स्थान दिशा नागेश्वर, तृतीय स्थान लकीता पाटीदार ने प्राप्त किया एवं प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागी सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किया गया। विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत सह मंत्री सुरभि रावल, रतलाम जिला संयोजक कृष्णा डिंडोर, जिला सह संयोजक अनुज पोरवाल, राष्ट्रीय कला मंच की प्रांत डोली की सदस्य ईशिका जोशी, नगर अध्यक्ष शुभम तलोदिया, नगर मंत्री मंथन मूसले, नगर कला मंच प्रमुख नेहा सोलंकी, नगर उपाध्यक्ष राजेश कसेरा, अनिल पाटीदार, रागिनी यादव ,नीलेश दुबे, नगर सह मंत्री ईशा लोदवाल, यश पोरवाल , भावना त्रिपाठी, मुस्कान बोरासी , अंशु टाक, आदित्य नंदी , प्रियांश सोनी , अर्पित चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BAfmRr
via

No comments