हबीबगंज-बरखेड़ा रेलवे लाइन शुरू, अब रोज दौड़ेंगी 114 ट्रेनें
हर्ष पचौरी/भोपाल. सतपुड़ा, विध्याचल की पहाडिय़ों से निकलकर भोपाल आने वाली सबसे व्यस्त रेल लाइन हबीबगंज बरखेड़ा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करने के बाद मंगलवार से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई है। भोपाल रेल मंडल के सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट माने जाने वाले 47 किलोमीटर लंबी हबीबगंज बरखड़ा रेल लाइन के चालू होने के बाद प्रतिदिन यहां से 114 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इनमें 34 मालगाड़ी एवं 80 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को शामिल किया गया है। इस प्रकार यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ रेलवे के राजस्व एवं माल लदान के आंकड़ों में दो गुना तक वृद्धि होगी।
औद्योगिक कॉरिडोर बनाकर फायदा
भोपाल रेल मंडल हबीबगंज-बरखेड़ा (47 किमी) तीसरी लाइन एक सुपरक्रिटिकल परियोजना का इस्तेमाल मंडीदीप, हबीबगंज, भोपाल, बैरागढ़, निशातपुरा एवं सिहोर तक औद्योगिक कॉरिडोर बनाकर करेगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से रेलवे क्षमता में वृद्धि हुई है और अधिक से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है। इस रेलखण्ड पर स्तिथ मध्य प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र मण्डीदीप का विकास होगा। इसी तरह भोपाल और हबीबगंज के प्रमुख स्टेशनों से ट्रेनों की प्राप्ति और प्रेषणों के लिए प्लेटफार्म की उपलब्धता में वृद्धि होगी।
491 करोड़ में हुआ विद्युतीकरण
हबीबगंज-बरखेड़ा तीसरी लाइन भोपाल-इटारसी रेलखंड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस परियोजना को तीसरी लाइन के साथ विद्युतीकरणके कार्य को 491 रुपए करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया है।
50 दिन में कोरोना के 453 नए मरीज, 75 अस्पताल में भर्ती, 52 को लग चुके दोनों डोज
इस रेलखण्ड पर 6 रेलवे स्टेशन है, जिनमें सभी प्रमुख क्रॉसिंग स्टेशन है। ये 6 स्टेशन भोपाल जंक्शन, हबीबगंज, मंडीदीप, मिसरोद, औबेदुल्लागंज, बरखेड़ा हैं। सभी स्टेशनों को प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज और पुनर्निर्मित स्टेशन बिल्डिंग यात्री सुविधाओं के साथ विकसित कर नया रूप दिया गया है। इस खंड में महत्वपूर्ण 8 बड़े पुल, 45 छोटे पुल और 8 रोड ओवर ब्रिज है। इसके अलावा इस तीसरी लाइन रेल खण्ड पर 48 कर्व भी शामिल हैं।
हबीबगंज बरखेडा रूट पर तीसरी लाइन चालू होने से राजस्व आय बढ़ेगी। इसका सीधा फायदा यात्रियों में वृद्धि के रूप में सामने आएगा।
-विजय प्रकाश, सीनियर डीसीएम
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Z5OtYF
via
No comments