50 दिन में कोरोना के 453 नए मरीज, 75 अस्पताल में भर्ती, 52 को लग चुके दोनों डोज
भोपाल. कोरोना का कहर दिन-ब-दिन अपना कहर बरसाता जा रहा है। कुछ दिन पहले लोगों को लगने लगा था, शायद अब कोरोना खत्म हो गया है। ऐसे में लोगों ने भी कोविड गाइडलाइन का पालन करना बंद सा कर दिया था, ऐसे में एक बार फिर कोरोना अपना रूप दिखाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए तुरंत सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि अकेले मध्यप्रदेश में पिछले 50 दिनों में कोरोना के 453 नए मरीज सामने आ गए हैं।
453 कोरोना के मरीज
बीते 50 दिनों में मध्यप्रदेश में 453 नए मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 75 कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 70 फीसदी यानी 52 मरीजों को दोनों डोज लग चुके हैं। इसलिए अब आपको भी बहुत सावधानी बरतनी होगी, आप बिना काम से घर के बाहर नहीं निकलें, अगर जरूरी है, तो पूर्ण सावधानी के साथ ही बाहर जाएं।
मई में थम गई थी दूसरी लहर
मई में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थम गई थी, इसके बाद लोगों को तीसरी लहर का भय था, लेकिन लोगों की जागरूकता और वैक्सीनेशन के कारण उस पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सका, लेकिन जिस प्रकार अब दिनों दिन कोरोना के आंकडे सामने आ रहे हैं। उससे फिर चिंता की लकीर नजर आने लगी है। इसलिए हर किसी को अब अलर्ट रहने की जरूरत है।
एमपी में हो गई तीन मौतें
मध्यप्रदेश में 19 नवंबर तक कुल करीब 453 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें से करीब 173 भोपाल में हैं, वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना से 3 मौते हाल ही में हो चुकी है, जिसमें एक भोपाल में हुई है। कोरोना से 1 अक्टूबर को मानिकबाग खंडवा निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, 16 नवंबर को अंवतिका नगर इंदौर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, वहीं 19 अक्टूबर को अरेरा कॉलोनी भोपाल महिला चिकित्सक की मौत हुई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xczSHp
via
No comments