20 जोड़ी ट्रेनें की गईं डायवर्ट, हर यात्री की होगी कड़ी जांच
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल आ रहे हैं. उनके दौरे के कारण कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म डायवर्ट किए गए हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सोमवार को आने वाली 20 जोड़ी यात्री ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर-2, 3 एवं 5 पर डायवर्ट कर दिया गया है। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
इसी प्रकार बागसेवनिया से मानसरोवर तिराहा वाला मार्ग आज सुबह से बंद कर दिया जाएगा। इसी प्रकार लिंक रोड एवं बोर्ड ऑफिस से रानी कमलापति स्टेशन आने वाला मार्ग भी केवल पासधारियों के लिए इस्तेमाल होगा।
आमजन एवं रेल यात्री आइएसबीटी, एम्स के रास्ते से होकर प्लेटफॉर्म नंबर 5 तक आ सकेंगे। स्टेशन पर हर दिन 20 जोड़ी से ज्यादा ट्रेन आती-जाती हैं।
होगी कड़ी जांच
इनसे करीब 30 हजार यात्री स्टेशन पर उतरते और चढ़ते हैं। किसी भी परेशानी से बचने के लिए यात्री ट्रेन के समय से पहले स्टेशन पहुंचें। रास्ते बंद होने के कारण भी स्टेशन पहुंचने में परेशानी हो सकती है। ट्रेनों के प्लेटफॉर्म के नंबर मौके पर ही प्रदर्शित किए जाएंगे। पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. स्टेशन पर हर यात्री की कड़ी जांच होगी.
ट्रेनों के प्लेटफॉर्म डायवर्ट करने के अलावा स्टेशन पर कई अन्य व्यवस्थाएं भी बदली गई हैं हालांकि प्लेटफॉर्म नंबर-5 की ओर की पार्किंग चालू रहेगी. स्टेशन प्रवेश द्वार के पास पार्किंग के अतिरिक्त बाईं ओर स्थित ओल्ड कंस्ट्रक्सन (पुराना निर्माण) कार्यालय परिसर में भी लोग अपने वाहन पार्किंग कर सकेंगे। इस बीच भोपाल एक्सप्रेस में रानी कमलापति स्टेशन का नाम अपडेट भी कर दिया गया है।
Must Read- पीएम का दौरा : शाम 6 बजे तक डायवर्ट रहेंगे ये सभी रूट
आज इन ट्रेनों का होगा संचालन
गाड़ी संख्या 02537 गोरखपुर-मुंबई एलटीटी स्पेशल(भोपाल स्टेशन पर सुबह-10.05 और रानी कमलापति स्टेशन पर सुबह-10.18 बजे)
गाड़ी संख्या 02537 मुंबई एलटीटी गोरखपुर स्पेशल (रानी कमलापति स्टेशन पर दोपहर-2.40 बजे और भोपाल पर दोपहर-2.55 बजे)
गाड़ी संख्या 12002 भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन(भोपाल स्टेशन पर दोपहर-2.10 बजे और रानी कमलापति स्टेशन पर 2.40 बजे)
गाड़ी संख्या 12001 नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (रानी कमलापति स्टेशन पर दोपहर-3.15 बजे और भोपाल पर 3.27 बजे)
गाड़ी संख्या 02854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक स्पेशल ( भोपाल स्टेशन पर शाम 4 बजे और रानी कमलापति स्टेशन पर 4.10 बजे)
गाड़ी संख्या 02853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक स्पेशल (रानी कमलापति स्टेशन पर सुबह 10.00 बजे और भोपाल पर सुबह-10.30 बजे)
गाड़ी संख्या फिरोजपुर कैंट मुंबई सीएसएमटी पंजाब मेल स्पेशल (भोपाल स्टेशन पर शाम-4.50 बजे और रानी कमलापति स्टेशन पर शाम-5.02 बजे)
- गाड़ी संख्या 08238 अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल (भोपाल स्टेशन पर शाम 6.05 बजे और हबीबगंज पर 6.17 बजे)
- गाड़ी संख्या 02538 मुंबई सीएसएमटी अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ( रानी कमलापति स्टेशन पर दोपहर 3.10 बजे और भोपाल पर दोपहर 3.30 बजे)
- गाड़ी संख्या 04623 छिंदवाड़ा फिरोजपुर कैंट पतालकोट एक्सप्रेश स्पेशल ( रानी कमलापति स्टेशन पर दोपहर 3.30 बजे और भोपाल पर दोपहर 14.10 बजे)
- गाड़ी संख्या 02721 हैदराबाद डेक्कन हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपर फास्ट स्पेशल ( रानी कमलापति स्टेशन पर शाम 4.55 बजे और भोपाल पर शाम 5.10 बजे)
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/326u8DP
via
No comments