पीएम मोदी आज करेंगे यह प्रमुख घोषणाएं और शुभारंभ - Web India Live

Breaking News

पीएम मोदी आज करेंगे यह प्रमुख घोषणाएं और शुभारंभ

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १५ नवंबर को भोपाल में आदिवासी उत्थान का बिगुल बजाते हुए कई घोषणाएं करेंगे। इसी के साथ ही विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन रानी कमलापति सहित कई योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर लाखों की संख्या में आदिवासी सहित लोग उपस्थित होंगे।

यह घोषणा करेंगे प्रधानमंत्री...
- 74 जनजातीय विकास खंडों के लिए राशन आपके ग्राम योजना का प्रधानमंत्री मोदी शुभारंभ करेंगे।
-३ नवनियुक्त पार्टिकुलरली वल्नरेवल ट्रायबल ग्रुप पीवीटीजी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।
-मध्य प्रदेश स्किल सेल उन्मूलन मिशन हिमोग्लोबिनोपैथी की शुरुआत।
-50 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का भूमि पूजन।
-चुनिंदा आदिवासियों से संवाद करेंगे व पीएम आवास की चाबी सौंपेंगे।

फिल्म से दिखाएंगे झाबुआ की उपलब्धि
पीएम मोदी के सामने मध्य प्रदेश में कोरोना टीकाकरण उपलब्धि और शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन की उपलब्धि हासिल करने वाले झाबुआ जिले के जनजातीय बहुल गांव नरसिंहरुंडा पर आधारित एक फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।


ऐसा रहेगा मोदी का शेड्यूल
-12.30 बजे मोदी भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, वहां से जंबूरी मैदान हेलीपैड आएंगे।
- 1.00 बजे जंबूरी में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, फिर हेलीकॉप्टर से बीयू हेलीपैड और फिर सड़क मार्ग से रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
-3.00 बजे स्टेशन का शुभारंभ करेंगे, इसके बाद वापस बीयू हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 4.00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश के सभी केंद्रीय मंत्री रहेंगे, केंद्रीय रेल मंत्री और मध्य प्रदेश सरकार के सारे मंत्री गण मौजूद रहेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FaIuky
via

No comments