पश्चिम बंगला से आया कोरोना -4 पॉजिटिव, 35 का टेस्ट, 20 की रिपोर्ट का इंतजार
भोपाल. जिस प्रकार एक के बाद एक कोरोना के केस मध्यप्रदेश में सामने आ रहे हैं। उससे साफ नजर आ रहा है कि कोरोना फिर से दस्तक दे सकता है, ऐसे में एतिहात ही बहुत जरूरत है। इंदौर-भोपाल के बाद अब कोरोना ने दमोह में भी दस्तक दे दी है। यहां पश्चिम बंगाल से कोरोना पहुंचा है, जिसके बाद 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह है मामला-
दमोह में एक साथ कोरोना के 4 केस सामने आए हैं। दरअसल, एक कर्मचारी दीपावली मनाने पश्चिम बंगाल गया था, जिसका स्वास्थ्य लौटने के बाद गड़बड़ हो गया, जांच कराने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया, इसके बाद सम्पर्क में आने वाले करीब 35 से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए दिए गए, जिसमें से भी ३ मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार करीब ४ मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं अभी 20 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।
ओएनसीजी कैंप में कोरोना
दमोह में हटा के समीप संचालित ओएनजीसी कैंप में काम करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना हुआ है, यह कर्मचारी हाल ही दीपावली मनाने पश्चिम बंगाल गया था, जिसकी एक सप्ताह पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद इस कैंप के अन्य कर्मचारियों की भी जांच करवाई गई। जिसमें से करीब 15 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आई है। इनमें करीब ३ कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। अब शेष कर्मचारियों की रिपोर्ट का इंतजार है।
453 कोरोना के मरीज
बीते 50 दिनों में मध्यप्रदेश में 453 नए मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 75 कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 70 फीसदी यानी 52 मरीजों को दोनों डोज लग चुके हैं। इसलिए अब आपको भी बहुत सावधानी बरतनी होगी, आप बिना काम से घर के बाहर नहीं निकलें, अगर जरूरी है, तो पूर्ण सावधानी के साथ ही बाहर जाएं।
50 दिन में कोरोना के 453 नए मरीज, 75 अस्पताल में भर्ती, 52 को लग चुके दोनों डोज
एमपी में हो गई तीन मौतें
मध्यप्रदेश में 19 नवंबर तक कुल करीब 453 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें से करीब 173 भोपाल में हैं, वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना से 3 मौते हाल ही में हो चुकी है, जिसमें एक भोपाल में हुई है। कोरोना से 1 अक्टूबर को मानिकबाग खंडवा निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, 16 नवंबर को अंवतिका नगर इंदौर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, वहीं 19 अक्टूबर को अरेरा कॉलोनी भोपाल महिला चिकित्सक की मौत हुई है।
रायफल शूटिंग का हब बन रहा मध्यप्रदेश, यहां से तैयार हो रहे नेशनल खिलाड़ी
ओएनजीसी कैंप के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से 35 कर्मचारियों की जांच की गई, इस प्रकार चार कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं। कर्मचारियों का उपचार चल रहा है। जो नए 3 केस आए हैं उन्हें भी हटा से जिला अस्पताल बुलाया है।
-डॉ संगीता त्रिवेदी, सीएमएचओ
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30J1yY5
via
No comments