इंदौर का सफाई में पंच, शिवराज बोले - वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से
इंदौर. देश के स्वच्छ शहरों में एक बार फिर इंदौर ने अपना रुतबा बरकरार रखते हुए पहले पायदान पर बना हुआ है। देश में लगातार पांचवी बार भी इंदौर नंबर-1 घोषित किया गया है। वही गुजरात के सूरत शहर को दूसरा स्थान मिला है।
केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में क्लीनेस्ट सिटी आफ इंडिया इंदौर को घोषित किया गया है। लगातार इंदौर ने पांचवी बार देश में पहले पायदान पर रहकर नया रिकार्ड कायम करते हुए अपनी ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश के राष्ट्रपति कोविन्द की ओर से 342 शहरों को सम्मानित किया गया, जिन्हें 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2021' में गारबेज फ्री सिटी और सफाई मित्र चैलेंज की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पुरुस्कार लेते हुए कहा कि मां अहिल्या की नगरी एक बार फिर सिरमौर पांचवीं बार देश का स्वच्छतम शहर इंदौर बना है। जनता जनार्दन के सहयोग से सफलता ये है पाई मध्यप्रदेश को फिर से इस शुभ अवसर की बधाई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cyoqMF
via
No comments