यूपी में पकड़ाए भोपाल के तस्कर, गैस की टंकी में छुपाकर ले जा रहे थे 65 किलो गांजा - Web India Live

Breaking News

यूपी में पकड़ाए भोपाल के तस्कर, गैस की टंकी में छुपाकर ले जा रहे थे 65 किलो गांजा

 

भोपाल। राजधानी भोपाल से चोरों छिपे ले जाई जा रही गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। इस तस्करी में भोपाल के तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह लोग भोपाल की अल्टो कार की गैस टंकी में 65 किलो गांजा छुपाकर ले जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार सुबह क्राइम ब्रांच और रेल बाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की गई है। सुबह जब भोपाल की एक कार को रोका तो कार में पांच लोग सवार थे। तलाशी के दौरान कार में लगी गैस किट की टंकी में 65 किलो गांजा भरा हुआ मिला। पुलिस ने गांजे को बरामद कर कार को जब्त कर लिया है और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 65 किलो गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 13 लाख बताई जा रही है।

 

bhopal1.jpg

डीसीपी (क्राइम) सलमान ताज पाटिल के मुताबिक यह शातिर बदमाश भोपाल से कार की डिग्गी में रखकर गांजा कन्नौज ले जा रहे थे। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। पकड़े गए शातिरों में तीन मध्य प्रदेश के जबकि दो कन्नौज के रहने वाले हैं।

पांच आरोपियों में से मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी राकेश मीणा, उमाशंकर मीणा और मुकेश कुमार राठौर शामिल हैं, जबकि कन्नौज कोतवाली के दीपक सविता व अनुज कुमार शामिल हैं। बरामद अल्टो कार मध्य प्रदेश के भोपाल में रजिस्टर्ड है। जो ईदगाह हिल्स स्थित एडवोकेट कालोनी संदीप गंजू के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है।

डीसीपी के मुताबिक पुलिस अब इन आरोपियों का नेटवर्क निकालने में जुटी हुई है। पुलिस को इनके सरगना की भी तलाश है। पुलिस को शंका है कि इस तरह की तस्करी काफी समय से चल रही थी।

bhopal2.jpg


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oLxC62
via

No comments