7 दिन तक 6 घंटे के लिए बंद रहेंगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग - Web India Live

Breaking News

7 दिन तक 6 घंटे के लिए बंद रहेंगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

भोपाल। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) अगले सात दिनों के लिए रात में छह घंटे के लिए बंद रहेगी। रेल मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है। यह कदम प्रणाली के डेटा, नई ट्रेन संख्या और अन्य कार्यों के अपग्रेडेशन के लिए है। यह गतिविधि 14 और 15 नवंबर की मध्यरात्रि से 20 और 21 नवंबर की रात तक चलेगी। यह सिस्टम डेटा के उन्नयन और नई रेलगाड़ियों के नंबरों आदि के अद्यतन को सक्षम करने के लिए है।

नहीं मिलेगी ये सेवाएं

जानकारी के लिए बता दें कि सभी मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में बड़ी मात्रा में पिछले (पुरानी रेलगाड़ियों के नंबर) और वर्तमान यात्री बुकिंग डेटा अपडेट किया जाना है। इसलिए इसकी एक श्रृंखला के रूप में योजना बनाई जा रही है। यह निर्णय टिकटिंग सेवाओं पर प्रभाव को कम करने के लिए सावधानीपूर्वक उचित रूप से किए गए प्रयास और रात के घंटों के दौरान लागू किया जाएगा । यह कार्य 14 और 15 नवंबर की मध्यरात्रि से 20 और 21 नवंबर की रात तक 23:30 बजे से शुरू होकर 5:30 बजे तक चलेगा।

इन 6 घंटों की अवधि के दौरान, कोई भी पीआरएस सेवाएं (टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ सेवाएं आदि) उपलब्ध नहीं होंगी। इस अवधि के दौरान रेल कर्मी प्रभावित समय के दौरान रेलगाड़ियों को शुरू करने के लिए अग्रिम चार्टिंग सुनिश्चित करेंगे। पीआरएस सेवाओं को छोड़कर, 139 सेवाओं सहित अन्य सभी पूछताछ सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।

पहले की तरह ही चलेंगी ट्रेनों

कोरोना काल के दौरान स्पेशल का टैग लगने से बढ़े हुए किराये के साथ चल रहीं सभी ट्रेन अब पुराने नाम व नंबर के साथ हीं चलेंगी। रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बड़ी राहत देने वाली घोषणा की है। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन में बदल गईं सभी रेलगाड़ियां अब पहले की तरह सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी।

आज से सामान्य टिकट पर होगी यात्रा

डेढ़ साल बाद सोमवार से ट्रेनों के नंबर के साथ किराये में भी कमी शुरू हो जाएगी। इसके हिसाब से सोमवार से सामान्य किराए के साथ पुरानी व्यवस्था पर ही रेलवे आ जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस व्यवस्था के चलते यात्रियों को 30 फीसदी तक किराये में छूट मिल जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nepXO6
via

No comments