pm modi bhopal visit live: भोपाल की धरती पर पीएम नरेंद्र मोदी, देखें लाइव अपडेट - Web India Live

Breaking News

pm modi bhopal visit live: भोपाल की धरती पर पीएम नरेंद्र मोदी, देखें लाइव अपडेट

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को थोड़ी देर में अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर आयोजित गौरव दिवस समारोह में शामिल हो रहे हैं। वे आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। भाजपा इस कार्यक्रम के जरिए आदिवासियों को साधने का प्रयास कर रही है।

patrika.com पर देखिए पल-पल का अपडेट...

Live Updates

12.40 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेताओं ने उनकी अगवानी की।

12.15 pm

राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी एयरपोर्ट पहुंचे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे।

12.10 AM

थोड़ी देर में पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा आदि नेता पहुंच गए हैं।


11.45 AM
पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था आज के दिन के लिए

11.30 AM
एयरपोर्ट से लेकर जंबूरी मैदान तक भारी पुलिस बल तैनात। चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। हर आने-जाने वाले का पहचान पत्र देखा जा रहा है। जंबरी मैदान पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

11.00 AM
जंबूरी मैदान पर पहुंचने लगे बड़ी संख्या में आदिवासी। कई नेता भी मौजूद।

10.00AM
प्रदेश के आदिवासी अंचल से करीब 2 लाख आदिवासियों के आने का अनुमान है। एक दिन पहले ही बड़ी संख्या में आदिवासी समेत अन्य जनजाति के लोगों को भोपाल और उसके आसपास के जिलों ठहराया गया था।

9.00 AM
भाजपा के दिग्गज नेताओं के भोपाल पहुंचने का सिलसिला शुरू। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। सिंधिया ने मीडिया से कहा कि आदिवासियों के लिए जो पिछली सरकारें नहीं कर सकी तो आज प्रधानमंत्री मोदीजी करने जा रहे हैं।

 

संबंधित खबरें

पीएम मोदी का दौरा कार्यक्रम

  • 12:35 pm राजाभोज एयरपोर्ट पर आगमन।
  • 1.00 pm हेलीकाप्टर से जंबूरी मैदान।
  • 1:05 pm जंबूरी मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
  • 1: 12pm प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन।
  • 1:20 pm प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे।
  • 1:40 Pm बजे राशन आपके द्वार योजना के अंतर्गत वाहनों की चाबी सौंपेंगे। इस दौरान जनजाति वर्ग के चयनित शिक्षकों को नियुक्तिपत्र सौंपेंगे।
  • 2.00 pm मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा।
  • 2:15 pm बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन होगा। इसके बाद आभार व्यक्त मंत्री बिसाहूलाल सिंह करेंगे।
  • 3 pm पीएम मोदी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे।
  • 3:10pm रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। लोकार्पण के बाद स्टेशन का अवलोकन करेंगे।
  • 3:20pm केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री का संबोधन होगा।
  • 3:30 pm मोदी का संबोधन होगा।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3orhRRS
via

No comments