गाय के दूध, घी, गोबर से शुरू किया कारोबार, कमाई पहुंची 90 हजार रुपए महिना
भोपाल. कहते हैं मन में सच्ची लगन और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो व्यक्ति हर मंजिल को आसानी से पा लेता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया, शहर की युवा महिला ने, उन्होंने पहले इस काम की शुरूआत कर से की, फिर इसे बढ़ाते हुए एक छोटी कंपनी तैयार कर ली है, अब वे लोगों को भी रोजागार दे रही हैं।
मैं दिव्या साधवानी ईदगाह हिल्स में रहती हूं। भोपाल में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी हैं। कुछ अलग करना था, इसलिए लॉकडाउन में इनकम के लिए एक योजना बनाई। भाई के साथ एक कंपनी की शुरुआत की। इसके जरिए हम पंचगव्य से बने दीपक देशभर में सप्लाई करते हैं, और कुछ ही महीनों में हमारे दीपकों की डिमांड बढ़ गई है। अब इसे देश के विभिन्न शहरों में भेजते हैं और लोगों की डिमांड भी खूब आ रही है। रोजगार भी दिए हैं।
स्वास्थ्य के लिए भी उपयुक्त
दिव्या ने बताया कि यह दीपक हम पंचगव्य से बनाते हैं। इसमें देशी गाय का दूध, घी, गोबर, गौमूत्र और दही होता है। इसके अलावा इसमें नीम और तुलसी भी डालते हैं। यह दीपक हवन के काम आता है। इस दीपक की खासियत यह है कि जलने के बाद यह ऑक्सीजन देता है, इसलिए यह स्वाथ्यवर्धक भी है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस कार्य में मेरे मम्मी पापा और भाई का भी पूरा सहयोग है, उन्हीं के साथ मिलकर इसे शुरू किया है। इसके पीछे हमारा उद्देश्य यही है कि ग्रामीणों को स्वरोजगार मिले, गायों को कत्लखानों में जाने से रोका जा सके।
अपने अंदर के टेलेंट को उजागर करो, जो भी करो मन से करो और अपने आस-पास के लोगों के बारे में सोचकर करो ताकि हमारे साथ सबकी तरक्की हो।
90 हजार रुपए महिना पहुंची कमाई
कारोबार की शुरूआत जुलाई 2021 में की थी, इसके बाद जुलाई में करीब 30 हजार, अगस्त में 45 हजार, सिंतबर में 51 हजार और अक्टूबर से यह कमाई 90 हजार रुपए प्रतिमाह तक पहुंच गई है।
नंदी पंचगव्य दीपक से कई ग्रामीणों को रोजगार दे रहे हैं। गांवों में लोगों से संपर्क करते हैं, जहां देशी गाय, गौशालाएं हैं। ऐसे लोगों को जोड़ते हैं। दीपक बनाने की मशीन एनजीओ से उपलब्ध कराते हैं। वे दीपक हम उनसे लेते हैं। इस तरह कई ग्रामीण इसके जरिए स्वरोजगार से जुड़े हैं। इसके लिए सितंबर माह में ही वेबसाइट की शुरुआत की है। वाव नंदी डॉटकॉम के जरिए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं बिजनेस शुरू
दिव्या ने अपने कार्य अनुभव से बताया कि कैसे अपने काम को बेहतर तरीके से खड़ा कर आगे बढ़ा सकते हैं। 100 प्रतिशत अंकों के आधार पर कर लें खुद का आकलन
स्किल: हमारे अंदर क्या हुनर या काम की खासियत है यह देखे -20
चयन: तय करे कि जॉब करना है या बिजनेस -20
निवेश: सीमित पूंजी में भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं -10
संसाधन- आर्थिक साधन क्या है और कितने जुटा सकते है- 5
धैर्य: पहले कुछ महीने कुछ न मिले फिर भी काम करते रहे- 5
मार्केटिंग: परिवार, समाज, मित्रों की कितनी मदद मिल सकती है, घर परिवार के लोग क्या सहयोग कर सकते हैं- 15
सोशल मीडिया: सोशल मीडिया पर आप कितने एक्टिव है, और कितने साधनों को अपना सकते हैं -15
बदलाव: समय और डिमांड के अनुसार इसमें कितना बदलाव कर सकते हैं -10
भोपाल और अहमदाबाद से संचालन
इस कंपनी का काम भोपाल और अहमदाबाद से संचालित करते हैं। अहमदाबाद के स्टाफ में 15 लोग हैं, इसी प्रकार भोपाल में घर से ही इसका संचालन किया जाता है। ऑनलाइन डिमांड जहां से भी आती है, उन्हें यह प्रोडक्ट भेजा जाता है। दिव्या ने बताया कि वे 15 दिन भोपाल में और 15 दिन अहमदाबाद में इसका काम संभालती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qJSkWx
via
No comments