आयुष चिकित्सा संस्थानों के औचक निरीक्षण के निर्देश, रिक्त पद भी भरे जाएंगे - Web India Live

Breaking News

आयुष चिकित्सा संस्थानों के औचक निरीक्षण के निर्देश, रिक्त पद भी भरे जाएंगे

भोपाल। राज्य सरकार का फोकस अब आयुष चिकित्सा संस्थाओं की व्यवस्थाएं और ज्यादा चुस्त-दुरुस्त करने पर है। यहां पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हों, चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ की कमी महसूस न हो। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आयुष औषधालयों में दवाओं की ज्यादा दिक्कत है। अब इस दिक्कत को भी दूर किया जा रहा है। वहीं आयुष चिकित्सा संस्थाओं का औचक निरीक्षण भी होगा। इस संबंध में अफसरों को निर्देश दिए गए हैं।

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राम किशोर कावरे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि औचक निरीक्षण के लिए रोस्टर तैयार किया जाए। प्रदेश के चयनित आयुष ग्रामों में भारतीय चिकित्सा पद्धति से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाए जाने को भी कहा गया है। साथ ही विभाग में सीएचओ के पदों की भर्ती प्रक्रिया को भी निश्चित समय-सीमा में पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं। आयुष विभाग में 362 पदों पर भर्ती होना है।

हेल्थ वेलनेंस सेंटर में हर्बल गार्डन -

प्रदेश के 362 हेल्थ वेलनेंस सेंटर में हर्बल गार्डन विकसित किए गए है। इन गार्डनों में औषधीय पौधे लगाए गए हैं। जन-सामान्य को हर्बल गार्डन के माध्यम से औषधीय पौधों एवं उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही प्रदेश के चयनित 75 आयुष ग्रामों में भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार के लिए गतिविधियाँ चलाई जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oApoxz
via

No comments