जीत-हार पर मंथन, दोनों ओर तय होगी आगे की रणनीति - Web India Live

Breaking News

जीत-हार पर मंथन, दोनों ओर तय होगी आगे की रणनीति


भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव नतीजों के बाद भाजपा और कांग्रेस में जीत-हार पर मंथन शुरू हो गया है। दोनों ओर समीक्षाओं का दौर चल रहा है। एक ओर जहां भाजपा तीन सीट जीतने से खुश है, तो कब्जे वाली रैगांव सीट हाथ से फिसलने की कसक भी है। इस कारण समीक्षा में रैगांव की हार को लेकर सबसे ज्यादा मंथन हो रहा है। वहीं कांग्रेस तीनों सीटों पर हार मिलने से चिंतित है। कांग्रेस को पृथ्वीपुर और जोबट में जीत का भरोसा था, लेकिन भाजपा ने उसे उसके ही गढ में पटकनी दे दी। इससे कांग्रेस में चिंतन बढ़ गया है। दोनों पार्टियां अब आगे की रणनीति को लेकर काम कर रही है। प्रदेश में आगे चलकर पंचायत और निकाय चुनाव होना है। इनमें पंचायत चुनाव पहले होना संभावित है, इस कारण अब आगे इसी को ध्यान में रखकर प्लानिंग हो रही है।
जीत क्यों, हार क्यों : टॉप-5 वजह....
--------------
पृथ्वीपुर-जोबट-खंडवा की जीत की प्रमुख वजह-
1. सत्ता-संगठन का संयुक्त रूप से चुनाव में जुटना
2. सीएम शिवराज सिंह चौहान का चेहरा व मेहनत
3. अध्यक्ष वीडी शर्मा-संयोजक भूपेंद्र सिंह की मेहनत
4. पृथ्वीपुर-जोबट में सप्ताहभर पहले दूसरे मंत्रियों को लगाना
5. पूरे चुनाव को मुख्य चुनाव की तरह लडऩे की रणनीति
--------------
रैगांव की हार के प्रमुख कारण-
1. प्रत्याशी चयन में चूक करना, पार्टी में विरोध होना
2. बागरी समुदाय में फूट हो जाना
3. पहले से कब्जे में सीट होने से रणनीति में ढ़ील होना
4. बसपा के न लडऩे के दांव को न समझ पाना
5. मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के विवाद व सांसद गणेश सिंह की पटरी न बैठना
-------------------------
कांग्रेस के लिए हार के टॉप-5 कारण-
- कमलनाथ की चुनाव प्रबंधन की रणनीति का फेल होना
- प्रत्याशियों का सीटों पर चुनाव में लगभग अकेला पडना
- भाजपा के सत्ता-संगठन के जोड से न लड पाना
- कांग्रेस में आपसी फूट होना, गुटीय बिखराव के कारण
- जोबट सहित कई सीटों पर स्थानीय प्रमुख नेताओं का घिर जाना
----------------------------
विधानसभा में अब अंकगणित-
कुल विधानसभा सीट- 230
खाली थी सीट- 03
अब भाजपा- 127
अब कांग्रेस- 96
बसपा- 02
सपा- 01
निर्दलीय- 04
----------------------



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3q9UFK7
via

No comments