चुनाव निपटे, अब आईएएस तबादले, आगे के लिए होगी जमावट - Web India Live

Breaking News

चुनाव निपटे, अब आईएएस तबादले, आगे के लिए होगी जमावट


भोपाल। प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव होने के बाद अब प्रशासनिक जमावट नए सिरे से होगी। आगामी समय में पंचायत चुनाव होना है, इस कारण ग्रामीण क्षेत्र को ध्यान में रखकर अब प्रशासनिक सर्जरी की जाएगी। पूर्व में 8 नवंबर को कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस होना थी। इसके बाद तबादले होने थेे, लेकिन फिलहाल यह कांफ्रेंस स्थगित कर दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के पंद्रह नवंबर को होने वाले दौरे और कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान की ड्राइव के मद्देनजर फिलहाल कांफ्रेंस आगे बढ़ा दी गई है। इसके चलते अगले हफ्ते कुछ आंशिक फेरबदल हो सकते हैं। इसके बाद बड़े बदलाव पीएम दौरे के बाद होंगे। प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्षों के स्तर पर भी कुछ फेरबदल प्रस्तावित हैं। इनके लिए भी सूचियां तैयार हो रही है।
---------------------
प्रभार वाले पदों पर जिम्मा-
प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ पद अभी प्रभार में चल रहे हैं, इस कारण इन पदों पर पदस्थापनाएं होना है। इसके अलावा सचिव स्तर के अफसरों की कमी के कारण अनेक वरिष्ठ पदों पर जूनियर आईएएस पदस्थ हैं। इस कारण इनकी पदस्थापना में भी फेरबदल होना हैे।
---------------------
जिलों में बदलाव होगा-
चुनाव बाद अब जिलों में कलेक्टर, एसपी और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अफसरों में बदलाव होना है। इसमें आधा दर्जन जिलों के कलेक्टर और एसपी भी बदले जाना है। कुछ जगहों पर कलेक्टरों के खिलाफ सीएम को फीडबैक खराब मिला है। वहीं कुछ कलेक्टर और एसपी के कामों को लेकर भाजपा संगठन ने नाराजगी जताई है। इसके अलावा चुनाव निपटने वाले आठ जिलों में भी कुछ जगह फेरबदल संभावित है। इसके अलाव सीएम फीडबैक सिस्टम के तहत भी कुछ जगह खराब परफार्मेंस वाले अफसरों को बदला जाएगा।
--------------------



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qrujnl
via

No comments