दो बदमाशों ने गन दिखाकर महिला बैंककर्मी से लूटे जेवर और पर्स, एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश - Web India Live

Breaking News

दो बदमाशों ने गन दिखाकर महिला बैंककर्मी से लूटे जेवर और पर्स, एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश

भोपाल. शाहपुरा थाना इलाके में रविवार शाम मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने रिवाल्वर की नोंक पर एक महिला बैंककर्मी का पर्स लूट लिया। वारदात होती देख मौके से गुजर रहे लोगों ने बदमाशों की घेराबंदी की, इस बीच एक बदमाश मोटरसाइकिल से भाग निकला जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपित के पास से लूटे गए आर्टिफिशियल जेवर, नकदी और पर्स बरामद कर लिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ महिला लिपिक सुरेख मजूमदार (53) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, रविवार शाम लगभग छह बजे वह गुजराती कॉलोनी तिराहे से अपने घर की ओर जा रहीं थीं, रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर एक युवक बैठा था। वह पास पहुंची तभी दूसरा व्यक्ति पास आया। इसी बीच मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्तिने रिवाल्वर दिखाकर डराकर कहा कि जो भी सामान है सब उसको दे दो। बैंककर्मी ने पहने हुये आर्टिफिशियल कान के टाप्स, गले की चेन, एक हाथ का कंगन दे दिया तथा उन्होने बैंककर्मी के हाथ में रखा लेदर का पर्स भी छीन लिया। पर्स में 1700 रुपए नगदी रखी थी। महिला बैंक कर्मी के शोर मचाने पर आसपास से गुजर रहे लोगों ने आरोपितों की घेराबंदी कर दी। भीड़ देखकर एक आरोपित भाग निकला जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में आरोपित की पहचान कमला नगर थाना क्षेत्र में एमएनआईटी चौराहे के पास राहुल नगर निवासी विजय पाण्डुरंग (38) रोजेगर पाण्डुरंग रोजेगर के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपित से लूटे गए जेवर, 1700 रू नगदी जप्त कर ली गई है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं फरार आरोपी भानु प्रताप की तलाश जारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YqLI3G
via

No comments