चोर गिरोह का खुलासा, पांच लाख के आभूषण बरामद - Web India Live

Breaking News

चोर गिरोह का खुलासा, पांच लाख के आभूषण बरामद

भोपाल. हबीबगंज थाना इलाके में पॉश इलाके में बंगले से लाखों की चोरी करने के आरोपी चोर गिरोह का खुलासा हो गया है। क्राइम ब्रांच और हबीबगंज पुलिस ने चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच लाख रुपए के आभूषण बरामद किए है।

पुलिस ने बताया कि,हबीबगंज इलाके के शिवाजी नगर में रहने वाली नीता गुप्ता के मकान में पांच नवम्बर की दोपहर करीब दो से पांच बजे के बीच अज्ञात आरोपियों द्वारा खिड़की की जाली काटकर, घर में घुसकर सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। नीता गुप्ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

दिन-दहाड़े हुई वारदात की गंभीरता देखते हुए क्राइम ब्रांच और हबीबगंज पुलिस की टीमें आरोपितों की तलाश में लग गई। घटनास्थल के आसपास कई सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया। अस्पतालो में लगे सीसीटीवी कैमरों के में दो कचरा/प्लास्टिक उठाने वाली महिलाएं घटना स्थल के आसपास घूमती नजर आई। फुटेज के आधार पर महिलाओं के संबंध में मुखबिरों को तस्वीरें दिखाकर पतासाजी में लगाया गया। जानकारी मिली कि दोनों महिलाएं करौंद के एहसान नगर की हैं।

प्राप्त जानकारी और हुलिए के आधार पर क्राइम ब्रांच एवं थाना हबीबगंज की संयुक्त टीम ने एहसान नगर में संदिग्ध महिलाओं की तलाश की गई। सूचना पर महिला के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। महिला की पहचान सुभाषनी पारदी व रिसवा पारदी के रूप में हुई। सुभाषनी ने अपने पति जसवंत पारदी व साथी रिसवा पारदी के साथ मिलकर शिवाजी नगर के सूने मकान कि खिडकी की जाली काटकर घर से सोने व चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया।

पूछताछ में तीनों ने बताया कि, वे कॉलोनियों में कचरा बीनने के बहाने जाकर रैकी करते थे। जिन घरों में बाहर से ताले लगे हुये दिखते थे उन मकानों में चोरी करते है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3orZqfV
via

No comments