आप को सेकंड डोज लगा है या नहीं, अगर नहीं तो वैन में बैठ जाइए - Web India Live

Breaking News

आप को सेकंड डोज लगा है या नहीं, अगर नहीं तो वैन में बैठ जाइए

भोपाल. सेकंड डोज को लेकर पिछले तीन चार दिन से रफ्तार तेज हुई है, स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से कॉल करने वाले डॉक्टर जब वैन को किसी रूट पर भेजते हैं तो उसमें सवार कर्मचारी और नर्स आस-पास के लोगों को भी सेकंड डोज की जानकारी कर उन्हें डोज पूरा करा रहे हैं। पिछले पच्चीस दिनों में करीब चार हजार ऐसे लोगों को सेकंड डोज पूरा किया है। ये काम स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से संचालित हो रहा है। इसमें दो वैन कंट्रोल रूम को दी हुईं हैं। दरअसल राजधानी में फस्र्ट डोज के बाद सेकंड डोज लगवाने की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। शनिवार को फंदा ब्लॉक की 47 पंचायतों में सेकंड डोज के लिए वैक्सीनेशन कराया गया तो कुछ आंकड़ा बढ़ा। इधर स्मार्ट सिटी स्थित कोरोना कंट्रोल रूम से रोजाना चार से पांच हजार लोगों को फोन कर उनसे सेकंड डोज न लगवाने का कारण पूछा जा रहा है। अवधपुरी निवासी गुलाब राय ने बताया कि वे त्योहार की व्यस्तता के चलते वे सेकंड डोज लगवाने नहीं जा सके। कंट्रोल रूम से फोन आया तो उन्होंने व्यस्तता बताई। एक घंटे बाद वैन उसके घर के बाहर खड़ी थी। इस तरह उनका सेकंड डोज पूरा हो गया। खास बात ये है कि वैन में सवार कर्मचारी आस-पास के घरों, कॉलोनी और मौहल्ले में खड़े होकर लोगों से पूछते भी हैं। अगर किसी की सेकंड डोज ड्यू है तो वो उनके पास लगवा सकता है। ऐसे लोगों के लिए वैन में अतिरिक्त टीके दिए गए हैं। ढाई लाख लोगों कों डेढ़ माह ऊपर हो गयासेकंड डोज न लगाने वालों में ढाई लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें 84 दिन के बाद डेढ़ माह और गुजर गया, लेकिन सेकंड डोज नहीं लगा। ऐसे लोगों को फोन करने पर अधिकांश लोग खुद को जिले से बाहर बताते हैं या व्यस्तता का बहाना बनाते हैं। व्यस्तता के बहाने के लिए वैन चलाईं तो लोगों ने अपने को जिले से बाहर बताना ही शुरू कर दिया। करीब दस हजार लोगों के फोन लग ही नहीं रहे। ऐसे लोगों को कैसे तालाश जाएगा, अब ये सवाल भी खड़ा हो रहा है। वैक्सीनेशन एक नजरफस्र्ट डोज लगा--20 लाख 13 हजार 735सेकंड डोज लगा--11 लाख 77 हजार 778पुरुषों को लगी वैक्सीन--17 लाख 41 हजार 918महिलाओं को लगी वैक्सीन--14 लाख 48 हजार 87118 से 44 वर्ष---20 लाख 47 हजार 68645 से 60 वर्ष---7 लाख 45 हजार 90860 वर्ष से ऊपर---3 लाख 97 हजार 919 धनतेरस के दिन भी लगीं 3209 वैक्सीनसेकंड डोज का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग का अमला धनतेरस के दिन भी वैक्सीन सेंटरों पर सेकंड डोज लगा रहा है। शाम पांच बजे तक 3209 फस्र्ट और सेकंड डोज लगाए गए। इसमें सेकंड डोज की संख्या ज्यादा है। वर्जनसेकंड डोज पूरा कराने के लिए हम लोगों ने वैन संचालित की हुईं हैं। वैन जिस रूट पर जाती है वहां आस-पास के लोगों से भी सेकंड या फस्र्ट डोज को लेकर पड़ताल कर लेती है। अगर डोज नहीं लगा तो उनको डोज कम्पलीट कराते हैं। डॉ. संगीता टांक, प्रभारी, कोरोना कंट्रोल रूम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wdSbLU
via

No comments