अभी नहीं संभले तो फिर बिगड़ेंगे हालात, दीपावली बाद हो सकता है कोरोना का धमाका - Web India Live

Breaking News

अभी नहीं संभले तो फिर बिगड़ेंगे हालात, दीपावली बाद हो सकता है कोरोना का धमाका

भोपाल . दीपावली के पहले ही कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। दूसरी लहर थमने के बाद जून से ही कोरोना के मामले कम होने लगे थे। हालांकि अभी भी नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले हफ्ते की तुलना में बीते सात दिनों में नए संक्रमितों की संख्या में इजाफ ा हुआ है। 17 से 23 अक्टूबर तक 65 नए कोरोना मरीज मिले थे वहीं 24 से 30 अक्टूबर तक 105 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं बीते तीन दिन में 32 नए मरीज मिल चुके हैं।कोरोना संक्रमण कम होने के और त्योहारी मौसम कें चलते बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ रही है। लेकिन लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर मास्क और सैनीटाइजर का उपयोग भी कहीं नहीं हो रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि हालात ऐसे ही रहे तो अगले सप्ताह में कोरोना धमाका हो सकता है। बीते सात दिनों में कोरोना के नए केसतारीख नए संक्रमित 30 अक्टूबर 16 29 अक्टूबर 05 28 अक्टूबर 1027 अक्टूबर 1926 अक्टूबर 2025 अक्टूबर 2724 अक्टूबर 08कुल 105----------------तीन महीने में एमपी में नए मरीज और मौतेंमाह नए केस मौतेंअगस्त 341 03सितंबर 356 06अक्टूबर 312 02कुल 1009 11\

बाजारों में लोग कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाएं इसके लिए बनाए दल, देंगे समझाइश - भोपाल. कोरोना काल के दौरान मार्केट में सभी व्यापारी संगठनों से समन्वय बनाए रखने और कोरोना अनुकूल व्यवहार को आदत में डालने के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दलों का गठन किया है। दो गज दूरी , फेस मास्क , गोले , रस्सी , सैनिटाइजर आदि का पालन करवाने के लिए नगर में वार्डवार राजस्व, पुलिस व नगर निगम कर्मचारियों के संयुक्त दल बनाए हैं। किसी दुकान पर कोई ग्राहक या खुद दुकानदार मास्क नही लगाते हैं तो ये दल कार्रवाई करेंगे। दुकानों, और सार्वजनिक जगहों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की जिम्मेदारी इसी दल की होगी। ये दल हनुमानगंज, कोतवाली, तलैया, श्यामलाहिल्स, जहांगीराबाद, ऐशबाग, एमपी नगर, बागसेवनिया, गोविन्दपुरा, अवधपुरी, थाना रातीबड, ईटखेडी, शाहपुरा, हबीबगंज, कोलार, मिसरोद, कटारा, अरेरा हिल्स, कमला नगर, चूना भटटी, टीटी नगर, निशातपुरा,छोला मंदिर, अयोध्या नगर , स्टेशन बजरिया, अशोका गार्डन, पिपलानी, गांधीनगर, बैरागढ, शाहजहानाबाद, कोहेफिजा, टीलाजमालपुरा, गौतम नगर थाना अंतर्गत आने वाले बाजारों में जांच और कार्रवाई करेंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mI8cXj
via

No comments