नौकरी छोड़ेंगे अपना नाम बदलनेवाले 2002 बैच के आइएएस अफसर चंद्रशेखर - Web India Live

Breaking News

नौकरी छोड़ेंगे अपना नाम बदलनेवाले 2002 बैच के आइएएस अफसर चंद्रशेखर

भोपाल। एमपी में आइएएस अधिकारियों द्वारा नौकरी त्यागने का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य के एक और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी भी इसी राह पर चल उठे हैं। जबलपुर कमिश्नर आइएएस बी चंद्रशेखर ने स्वैच्छिक वीआरएस का आवेदन दे दिया है। राज्य सरकार ने चंद्रशेखर को हटाकर सचिव मंत्रालय पदस्थ कर दिया है। उनकी जगह लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा को जबलपुर कमिश्नर बनाकर भेजा है। उन्हें मिलाकर सरकार ने पांच आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। आइएएस बी चंद्रशेखर करीब 21 साल पहले सरकारी सेवा में आए थे और वे उस समय चर्चित हो गए थे जब उन्होंने बाकायदा अपना नाम बदलने का ऐलान कर दिया था। वीआरएस का आवेदन देते समय उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया है।

आइएएस बी चंद्रशेखर ने सरकार से तत्काल सेवानिवृत्ति मांगी है। इसके लिए उन्होंने वीआरएस का आवेदन दिया है। उन्होंने 3 माह के वेतन का चेक भी आवेदन के साथ लगा दिया है। इस पर राज्य सरकार ने भी त्वरित कार्यवाही की है। राज्य सरकार ने उनके आवेदन को मंजूरी देकर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेज दिया है। इसीलिए उन्हें जबलपुर से हटाकर बिना विभाग के मंत्रालय में पदस्थ कर दिया है। इधर आयुष पीएस प्रतीक हजेला को 31 मार्च की स्थिति में कार्यमुक्त कर दिया गया है। वे तीन वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर मप्र आए थे। अवधि पूरी होने पर सरकार ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के निर्देश के तहत हजेला को वापस मूल संवर्ग असम.मेघालय में ज्वाइनिंग के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।

वीआरएस लेने का चंद्रशेखर ने नहीं बताया कारण
बी चंद्रशेखर 2002 बैच के आइएएस अफसर हैं। वे तब से लेकर राज्य सरकार में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं। बी चंद्रशेखर सन 2020 में जबलपुर कमिश्नर बने थे। वे 2021 में नाम बदले जाने को लेकर चर्चा में आए थे। तब उन्होंने समान शेखर नामकरण किए जाने की जानकारी दी थी। अभी यह साफ नहीं हुआ कि उन्होंने वीआरएस का आवेदन किन कारणों से किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qgz5seY
via

No comments