बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक की मिलेगी सुविधा, बैंक खाते में जमा होगा रुपया
भोपाल। बीते 5 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया था। योजना के लिए राजधानी भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। .इस योजना के तहत पूरे प्रदेश की करीब 1 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। ये राशि सीधा उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी। बता दें कि प्रदेश में आधी आबादी के सशक्तीकरण को लेकर महिला बाल विकास करीब 12 योजना चला रहा है। इनमें से 4 प्रमुख योजनाओं से लाखों महिलाएं और बेटियां लाभान्वित हो रही हैं। हाल ही में शुरू की लाड़ली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। प्रदेश में इन सभी योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाने की सोच को बढ़ावा मिल रहा है।
प्रदेश में चल रही हैं ये योजनाएं
● मातृवंदना योजना: गर्भवती महिला मजदूरों के लिए सरकार ने मातृवंदना योजना शुरू की। जिसमें गर्भवती महिलाओं की आर्थिक मदद मिलती है।
● लाड़ली बहना योजना: महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने शुरू की गई लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को एक वर्ष में 12000 रूपए दिए जाने हैं।
●लाड़ली लक्ष्मी योजना: बेटियों के जन्म के नकारात्मक नजरिए को बदलने के लिए 2007 में शुरू लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटी को स्कॉलरशिप मिलती है।
● बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना: शिशु लिंगानुपात ठीक करने केंद्र सरकार की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना लांच की गई है।
डॉ. रामराव भोसले, आयुक्त, महिला एवं बाल विकास संचालनालय का कहना है कि महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर प्रदेश में कई योजनाएं चल रही हैं। मातृवंदना योजना में मध्य प्रदेश नंबर वन पर है। प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना को 13 अन्य राज्यों ने भी अपने यहां लागू किया है। इन योजनाओं से प्रदेश की लाखों महिलाओं को फायदा मिल रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cxYtHk0
via
No comments