एक दिन बढ़ी गर्मी, आज से फिर बादल और बौछारें
भोपाल. मार्च का महीना समाप्त होने को है लेकिन इस बार गर्मी के तेवर ज्यादा तीखे नहीं हो पाए है, इस माह पहली बार शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री के पार गया है, जो इस सीजन में सबसे अधिक है, लेकिन अगले दो दिन मौसम विभाग ने फिर बादल, बौछारों की संभावना जताई है, ऐसे में दो तीन दिन तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है।
लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस बार मार्च में लगातार बादलों की स्थिति रही है, साथ ही बारिश भी हुई थी। इसके कारण तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। पिछले सालों में जहां इन दिनों तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गए थे, वहीं इस साल बुधवार को पहली बार अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री तक पहुंचा है। बुधवार को भी शहर में सुबह से तीखी धूप खिली रही, लेकिन दोपहर के बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ और शाम को उच्चस्तरीय बादल भी रहे।
तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी
बुधवार को सुबह से ही धूप के तेवर तीखे थे, शाम 4 बजे तक शहर में तीखी धूप रही, इसके कारण शहर के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री और न्यूनतम 18.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.9 और न्यूनतम 18.6 डिग्री दर्ज किया गया था।
आज भी हल्के बादल, कल बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। गुरुवार को भी दोपहर बाद हल्के बादल छाए रह सकते हैं इसके साथ ही 31 को हल्के बादलों के साथ बूंदाबांदी और हल्की बौछारों की िस्थति बन सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Zs1CFnH
via
No comments