कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होने भोपाल आए पीएम मोदी, देखें Live
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह भोपाल पहुंच गए। वे कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए आए हैं। यह पहला मौका है जब दिल्ली के बाहर भोपाल में यह कांफ्रेंस हो रही हैं। भारत की तीनों सेनाओं के संयुक्त कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस भी प्रमुख रूप से शामिल हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से स्टेट हैंगर पर लैंड हुए। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित दिग्गज नेताओं ने उनकी अगवानी की। पीएम मोदी यहां से लाल परेड मैदान के लिए रवाना हो गए, जहां लाल परेड मैदान पर बने हेलीपैड पर लैंड हो गए हैं। इसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में आयोजित कमांडर कांफ्रेंस में शामिल हो रहे हैं।
Live Updates
10.00 AM
पीएम मोदी का काफिला कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में प्रवेश कर गया।
9.55 AM
पीएम मोदी की सामान्य अगवानी की गई।
9.50 AM
पीएम मोदी वायुसेना के हेलीकाप्टर से लाल परेड मैदान पहुंचे। यहां तीन हेलीपैड बनाए गए थे।
9.30 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर वायुसेना के विमान से पहुंचे। थोड़ी देर में लाल परेड मैदान के लिए भरेंगे उड़ान।
9.15 AM
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले शिवराज ने किया ट्वीट। कहा- प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के लिये सौभाग्य के सूर्य का उदय है। आज भोपाल में पधार कर वो प्रदेश को वन्दे भारत ट्रेन की सौग़ात देने वाले हैं । मोदी विजन के कारण ही मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। #ModiHaiTohMumkinHai
स्वागत नहीं हुआ
पहली बार है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत नहीं किया गया है। दिग्गज नेताओं ने उनकी सामान्य अगवानी की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर पहले कुशाभाई ठाकरे कन्वेंशन हाल से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक कार्यकर्ता उनका कई जगह स्वागत करने वाले थे। लेकिन इंदौर में रामनवमी के मौके पर हुई दुखद खटना की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई स्वागत कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि भोपाल में शनिवार को आ रहे प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही थी। कार्यकर्ता उन पर कई स्थानों पर पुष्पवर्षा करने वाले थे।
राजनाथ सिंह के लिए भी हुआ था फैसला
इससे पहले गुरुवार शाम को राजधानी भोपाल आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए ऐसा ही फैसला लिया गया था। उन्हें फूल माला से भव्य स्वागत की जगह सामान्य स्वागत करने का फैसला किया गया था। स्टेट हैंगर पर राजनाथ सिंह के स्वागत करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अरविंद सिंह भदौरिया, विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा ने उनकी सामान्य अगवानी की। हालांकि खबर है कि कई नेताओं ने उनका पुष्पों से स्वागत किया और उन्हें उसे स्वीकार भी किया।
यह भी पढ़ेंः
भोपाल में नहीं होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, रोड शो भी कैंसिल
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1qStH45
via
No comments