आरकेएमपी पर यात्रियों को सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 5 से ही मिलेगी एंट्री
भोपाल. मध्यप्रदेश को आज पहली वंदेभारत एक्सप्रेस मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को प्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। वे सुबह भोपाल आकर 10 बजे कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। उसके बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम मोदी स्टेशन पर बच्चों से बात भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आज यात्रियों को सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 5 से ही एंट्री मिलेगी। पीएम मोदी के कारण कई रेलगाडिय़ों के प्लेटफार्म भी बदले गए हैं।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शनिवार दोपहर से वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली के बीच सफर शुरू कर देगी। प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे इसलिए प्लेटफार्म नंबर एक को पूरी तरह सील किया गया है। स्टेशन पर यात्रियों को केवल प्लेटफार्म नंबर 5 की तरफ से एंट्री दी जाएगी।
इधर शनिवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली 12 ट्रेनों के प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया है। प्लेटफार्म परिवर्तित करने वाली मुख्य ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, जनशताब्दी, पंजाब मेल, दुरंतो और अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस जैसी गाडिय़ां शामिल हैं।
इन ट्रेनों के बदले प्लेटफॉर्म
19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म.1 की बजाय प्लेटफॉर्म 3 से जाएगी।
भोपाल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 1 की बजाय 5 से जाएगी।
जबलपुर निजामउद्दीन सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म1 की बजाय 4 से जाएगी।
जम्मू तवी हम सफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 1 की बजाय 3 से जाएगी।
हजरत निजाउद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 1 की बजाय 2 से जाएगी।
चैन्न्ई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 1 की बजाय 3 से जाएगी।
18234 नर्मदा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म1 की बजाय 3 से जाएगी।
इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म1 की बजाय 3 से जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HzF07Lk
via
No comments