कोरोना ने 12 जिलों को चपेट में लिया, नए केस मिलने से मचा हड़कंप
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ने से सरकार भी चिंतित हो गई है। बुधवार को 26 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है। सबसे ज्यादा केस भोपाल में मिल रहे हैं, वहीं दूसरे नंबर पर इंदौर है। आलम यह है कि मध्यप्रदेश पूरी तरह से कोरोना फ्री हो गया था, लेकिन अब कोरोना ने फिर से 12 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक लोगों को मास्क दोबारा से लगाना शुरू कर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए।
मध्यप्रदेश में गुरुवार को भी सरकारी अस्पतालों में सर्दी-खांसी के मरीज सुबह से जांच कराने पहुंचे हैं। इनकी कोविड जांच भी कराई जा रही है। इनकी रिपोर्ट आने में वक्त लगेगा, लेकिन इन लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे अपने परिवार के अन्य लोगों से अलग रहे। गौरतलब है कि मौसम बदलते ही अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ गई है। मौसमी बीमारियों के साथ ही सर्दी खांसी के मरीज भी आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को कोविड की पहचान करना मुश्किल होता है। यह कोरोना जांच से ही मुमकिन होता है।
12 जिलों में फैला कोरोना
पिछले माह तक जीरो तक पहुंच गया कोरोना अब धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जिलों में भी बढ़ रहा है। 12 जिलों में इसकी पहुंच हो गई है। पूरे प्रदेश में अब 144 एक्टिव केस हो गए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड के केस भोपाल में आए हैं, यहां का आंकड़ा 78 हो गया है। जबकि दूसरे नंबर पर इंदौर है, जहां कोविड के एक्टिव केस 42 हो गए हैं। भोपाल लगातार यह चौथा दिन है जब हर दिन 10 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। भोपाल में कोरोना का विस्फोट रविवार को हुआ था जब एक साथ 27 संक्रमित मरीज मिले थे। सोमवार को 14 केस आए और मंगलवार को 16 केस आए। जबकि इंदौर में मंगलवार को 11 नए केस मिलने से चिंता बढ़ने लगी है।
मरीजों की हालत स्थिर
चिकित्सकों के मुताबिक जो संक्रमित मरीज हैं उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। कहीं से भी गंभीर मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। एहतियातन संबंधित कोविड संक्रमित मरीजों के परिजनों को कोरोना टेस्ट 2 से 4 दिन के अंतराल में कराने को कहा गया है।
वैक्सीनेशन में रुचि कम
इधर, मध्यप्रदेश में तीसरे डोज के लिए वैक्सीनेशन के प्रति रुचि लोगों की कम नजर आ रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से पूरे ही प्रदेश में एक या दो लोगों द्वारा ही वैक्सीन लगवाई जा रही थी, लेकिन मंगलवार को 12 लोगों ने वैक्सीन का तीसरा डोज लगवाया है। इनमें 11 डोज भोपाल में और एक डोज ग्वालियर में लगवाया गया है।
इन जिलों में फैला कोरोना
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दतिया, खंडवा, खरगोन, सागर और बड़वानी जिलों में कोरोना फैल चुका है। यहां ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। दो दिन पहले तक 10 जिले चपेट में आए थे।
यह भी पढ़ेंः
coronavirus Alert: भारत में फिर फैल गया कोरोना, एमपी के 10 जिले भी चपेट में
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CHrlPJD
via
No comments