Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल में गिरावट, पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां देखें लिस्ट - Web India Live

Breaking News

Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल में गिरावट, पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां देखें लिस्ट

भोपाल। ग्लोबल मार्केट में आज कच्चे तेल कीमतों में नरमी देखी गई है। ब्रेंट क्रूड में 0.87 फीसदी गिरावट हुई है। वहीं डब्ल्यूटीआई 0.89 फीसदी की गिरावट हुई है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। देश के कई राज्यों में ईंधन के भाव में बदलाव हुआ है। जिसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

मध्य प्रदेश में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये लीटर और डीजल 93.93 रुपये प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल 108.95 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.21 रुपये लीटर बिक रहा है। इसके अलावा ग्वालियर में पेट्रोल का रेट 108.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। जबलपुर में डीजल 93.93 रुपये और पेट्रोल 108.66 रुपये में बिक रहा है। उज्जैन में डीजल 94.50 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 109.29 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। रीवा में डीजल की कीमत 96.42 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 111.37 रूपये प्रति लीटर है। होशंगाबाद में पेट्रोल 108.64 रुपये और डीजल 93.74 रुपये, सीहोर में पेट्रोल 108.38 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर है।

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.40 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/e4sMW7m
via

No comments