पीएम के दौरे से पहले महिला कांग्रेस नेता नजरबंद, पुलिस ने हिरासत में लिया
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से कुछ समय पहले ही पुलिस ने कांग्रेस की महिला नेता संगीता शर्मा को हिरासत में लिया है। शनिवार को सुबह पुलिस ने उन्हें नजर बंद कर दिया है। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। गौरतलब है कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की भोपाल यात्रा के दौरान काले झंडे दिखाने और काले गुब्बारे छोड़ने की रणनीति बनाई थी। इधर, कांग्रेस ने इस कार्रवाई का विरोध किया है।
भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं। वे सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचे। उससे पहले ही राजधानी की मिसरोद पुलिस ने कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनके घर पहुंची तो संगीता शर्मा ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। संगीता शर्मा को पुलिस ने उन्हें उनके ही घर पर नजर बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि संगीता शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाली थी। वे काले गुब्बारे छोड़कर प्रदर्शन करने की तैयारी में थीं।
यह भी देखें
कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होने भोपाल आए पीएम मोदी, देखें Live
थिएटर कमांड के जरिए एक छत के नीचे आएंगी तीनों सेना, जानिए क्या है 'थिएटर कमांड'
PM मोदी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, दूसरी बार आ रहे हैं रानी कमलापति स्टेशन
अलर्ट मोड में है पुलिस
पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ ही देश के सीडीएस के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा भी थ्री लेयर में की गई है। एसपीजी, एमपीएसटीएस, सेंट्रल पैरामिलिटी फोर्स, हाक फोर्स और खुफिया एजेंसी भी तैनात हैं। संवेदनशील इलाकों पर भी नजर रखी जा रही है। 15 आइपीएस अधिकारी पीएम की सुरक्षा में लगे हैं, वहीं 3 हजार से अधिक जवानों का सुरक्षा घेरा भी बना हुआ है। पूरे राजधानी को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया हुआ है।
7 घंटे भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी
- - सुबह 8:05 बजे दिल्ली से रवाना।
- - सुबह 9:25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
- - सुबह 9:30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकाप्टर के जरिए रवाना होंगे।
- - सुबह 9:50 बजे लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
- - सुबह 10:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कान्फ्रेंस में शामिल होंगे।
- - दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।
- - दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाएंगे।
- - दोपहर 3:35 बजे कार से बीयू परिसर में बने हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
- - दोपहर 3:45 बजे बीयू के हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
- - शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dCaeVgt
via
No comments