भोपाल, रीवा, नीमच सहित कई जिलों के कलेक्टर बदले, एमपी में बड़ी सर्जरी - Web India Live

Breaking News

भोपाल, रीवा, नीमच सहित कई जिलों के कलेक्टर बदले, एमपी में बड़ी सर्जरी

भोपाल. प्रदेश में चुनाव से पहले कई आईएएस अफसरों के तबादले हो गए हैं, जिसमें राजधानी भोपाल, रीवा, शाजापुर, मंडला, झाबुआ, नीमच, दमोह सहित कई जिलों के कलेक्टर, अपर कलेक्टर, आयुक्त सहित अन्य अफसर शामिल हैं। आईये जानते हैं किन-किन अफसरों के तबादले किए गए हैं।



 

भोपाल, रीवा, नीमच सहित कई जिलों के कलेक्टर बदले, एमपी में बड़ी सर्जरी

जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया को अब प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश जल निगम भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी है। वे 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं। उनकी जगह अब भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को बनाया गया है, ये 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं, मनोज पुष्प कलेक्टर रीवा को उप सचिव मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा उप सचिव मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यक कर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को नीमच कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है, 2012 बैच की कलेक्टर हर्षिका सिंह मंडला को आयुक्त नगर पालिका निगम इंदौर तथा अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड इंदौर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2013 बैच की कलेक्टर रजनी सिंह झाबुआ को अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर तथा अपर आयुक्त राजस्व इंदौर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी है, 2013 बैच के नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल को दमोह कलेक्टर बनाया गया है, दमोह कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य को मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी है।

भोपाल, रीवा, नीमच सहित कई जिलों के कलेक्टर बदले, एमपी में बड़ी सर्जरी

2016 बैच की अपर कलेक्टर ग्वालियर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जबलपुर की जिम्मेदारी सौंपी है, इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद भोपाल सूफिया फारूकी वली, नगर पालिका निगम इंदौर तथा अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड इंदौर, आयुक्त नगर पालिका निगम ग्वालियर किशोर कुमार कन्याल, 2014 बैच की तन्वी हुड्डा अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर तथा अपर आयुक्त इंदौर संभाग, डॉ सलोनी सिडाना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जबलपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर हर्ष सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर तथा संयुक्त परिवहन आयुक्त ग्वालियर आशीष तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट विवेक कुमार, उप सचिव मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग हरसिमरनप्रीत कौर और अक्षत जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महू जिला इंदौर के भी तबादले हुए हैं, जिसमें से किसी को कलेक्टर को तो किसी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी तो किसी को आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है।

भोपाल, रीवा, नीमच सहित कई जिलों के कलेक्टर बदले, एमपी में बड़ी सर्जरी

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2q5DHpG
via

No comments