रेल यात्रा में रहें सावधान, यात्रियों का ध्यान भटकाकर चोरी करने वाले तीन पकड़े
भोपाल. भोपाल रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशन पर यात्री ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को जीआरपी भोपाल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रेन में यात्रा करने के दौरान यात्रियों का ध्यान भटका कर उनकी कीमती सामग्री लेकर चंपत हो जाते थे। लगातार मिल रही शिकायत के बाद जीआरपी भोपाल ने टीआइ नितिन पटेल एवं सब इंस्पेक्टर श्वेता सोमवार के निर्देशन में टीम का गठन किया था, टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लगभग सत्तर हजार का माल बरामद हुआ है। आरोपी प्रदीप सिंह, अभिषेक झाला एवं दीपक सोलंकी को गिरफ्तार किया है।
ये सामान बरामद
सोने की झुमकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पर्स, एटीएमकार्ड, आधारकार्ड, डेबिटकार्ड व अन्य कागजात एवं नगदी कुल करीब 70,000 रू का माल बरामद किया गया है। अभी और पूछताछ जारी है। उसमें भी कुछ और वारदातें सामने आ सकती हैं।
इनके साथ हुई थी घटनाएं
- सतेन्द्र यादव निवासी भोपाल, ट्रेन 12779 गोवा एक्स के एसी कोच बी-1 में भोपाल से निजामुद्दीन की यात्रा के लिये चढ रहा था कि उसी दौरान किसी अज्ञात बदमाश द्वारा उसके पेंट की जेब से उसका पर्स निकालकर चोरी कर लिया गया जिसमें आधारकार्ड, पेनकार्ड, एटीएमकार्ड, नगदी 9000 रू, रखे हुये थे।
- विवेक दुबे निवासी गंजबासौदा जिला विदिशा, ट्रेन 22136 महामना एक्स के जनरल कोच में भोपाल से गंजबासौदा की यात्रा कर रहा था कि भोपाल स्टेशन से निकलते ही किसी अज्ञात बदमाश द्वारा उसकी पैंट की जेब से पर्स निकालकर चोरी कर लिया गया जिसमें ड्रायविंग लाइसेंस, बाइक रजिस्ट्रेशन कार्ड, वोटर आईडी, एटीएमकार्ड, अन्य कागजात व एक जोड सोने की झुमकी नगदी 25000रू रखे हुये थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fexohbd
via
No comments