देखें video : आर्च बिशप बोले - यदि पुनरुत्थान नहीं है तो मसीह नहीं है
भोपाल. सेंट जोसेफ को-एड स्कूल मैदान में रविवार को ईस्टर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साउंड एंड लाइट के माध्यम से इसमें अनेक बच्चों ने प्रभु यीशु के त्याग, बलिदान और उनके जीवन चरित्र की प्रस्तुति दी। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने अनेक नृत्य नाटिका, गीतों की प्रस्तुति दी और प्रेम, भाईचारे का संदेश दिया। बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर आर्च बिशप एएएस दुरईराज ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर Jesus Christ ईसा मसीह को कब्र से पुनर्जीवित नहीं किया गया होता तो दुनिया में Lord Jesus ईसाई धर्म कभी अस्तित्व में नहीं होता। हम इस सत्य के साक्षी हैं क्योंकि हम यहां यीशु के नाम पर एकत्रित हुए हैं क्योंकि वे जीवित हैं और हम पुनरुत्थान के लोग हैं। उन्होंने कहा 'ईस्टर का मतलब समझ , विश्वास, प्यार, लोगों की सेवा , आनंदित लोग और जीवंत बनने के लिए ईश्वर की सेवा करने के बारे में है। इस मौके पर रेव्ह बिशप सीपी सिंह, रेव्ह अनिल मार्टिन, फादर मारिया स्टीफन सहित अनेक लोग मौजूद थे।
मेले में लगे व्यंजनों के स्टाल
इस महोत्सव के दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल भी लगे रहे। इसके साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए अलग-अलग खेल भी थे। जिसका लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। कार्यक्रम रात्रि तक चलता रहा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fehrEKF
via
No comments