डेढ़ साल में बन जाएगा 100 करोड़ का पीले पत्थरों का सबसे बड़ा मंदिर - Web India Live

Breaking News

डेढ़ साल में बन जाएगा 100 करोड़ का पीले पत्थरों का सबसे बड़ा मंदिर

भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में भव्य मंदिर बन रहा है। राजधानी
के मध्य भाग यानि एमपी नगर में यह मंदिर बनाया जा रहा है। यहां पंचबालयति सहस्त्रकुट जिनालय का निर्माण किया जा रहा है जोकि विशाल परिसर में बन रहा है। इसकी लुभावनी नक्काशी अभी से श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गई है। खास बात यह है कि मंदिर के निर्माण में सिर्फ पीले पत्थरों का ही प्रयोग किया जा रहा है। इसे करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।

8 साल में तेजी से निर्माण किया गया जिससे अब मंदिर का अधिकांश हिस्सा तैयार हो चुका- पंचबालयति सहस्त्रकुट जिनालय का निर्माण 2015 से प्रारंभ किया गया था। 8 साल में तेजी से निर्माण किया गया जिससे अब मंदिर का अधिकांश हिस्सा तैयार हो चुका है। इस मंदिर को पूरा बनाने में अभी कम से कम डेढ़ साल और लगेंगे। मंदिर समिति के अनुसार सन 2024 में पंचबालयति सहस्त्रकुट जिनालय का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा।

विशाल और भव्य जिनालय निर्माण के लिए अब तक डेढ़ हजार ट्राले पीले पत्थर लग चुके- मंदिर निर्माण में पीले पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, इस प्रकार पीले पत्थरों से बनने वाला यह देश का सबसे बड़ा मंदिर होगा। पंचबालयति सहस्त्रकुट जिनालय का निर्माण 35 हजार वर्गफीट परिसर में किया जा रहा है। विशाल और भव्य जिनालय निर्माण के लिए अब तक डेढ़ हजार ट्राले पीले पत्थर लग चुके हैं। जिनालय जब पूरा बनकर तैयार होगा तब यह स्वर्णिम आभा से दमकता दिखेगा।

जिनालय निर्माण का अभी तक करीब 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और इसे 2024 तक पूर्ण कर लेने का लक्ष्य- मंदिर की ऊंचाई 153 फीट की है। पंचबालयति सहस्त्रकुट जिनालय पूरे 5 मंजिला बनाया जा रहा है। जिनालय निर्माण का अभी तक करीब 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और इसे 2024 तक पूर्ण कर लेने का लक्ष्य है। इसकी अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Um0gVzn
via

No comments