आज से स्मार्ट हाट के ओपन स्पेस में लगेगा न्यू मार्केट का हाट बाजार - Web India Live

Breaking News

आज से स्मार्ट हाट के ओपन स्पेस में लगेगा न्यू मार्केट का हाट बाजार

भोपाल. स्मार्टसिटी के एबीडी एरिया में बनाए गए स्मार्ट हाट के खुले भाग में रविवार से न्यू मार्केट का हाट बाजार लगेगा। अभी यह बाजार जवाहर चौक से रंगमहल और मुख्य मार्ग पर लगता है। अब इसे एबीडी एरिया के अंदर लगाया जाएगा। इससे हाट बाजार की वजह से मुख्य रोड पर लगने वाले जाम और अव्यवस्था की स्थिति से मुक्ति मिलेगी।

रोड और खुली जगह पर लगेंगी दुकानें
स्मार्ट हाट में जो दुकानें बनाई गई हैं, उनमें बाजार नहीं लगेगा। लेकिन इसमें अंदर विकसित पार्किंग स्थल,दुकानों के बाहर खुला क्षेत्र में ओर बाहर की ओर रोड किनारे दुकानें लगाई जाएगी। इसके लिए कलेक्टर, निगमायुक्त समेत संबंधित अफसरों की बैठक हुई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।
एबीडी में आवाजाही बढ़ाने का उद्देश्य
एबीडी एरिया में तमाम तरह के निर्माण के बावजूद आम आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। लोग इस क्षेत्र के किनारे या स्टेडियम के पास से होकर गुजर जाते हैं। यहां लोगों की आवाजाही बढ़े, क्षेत्र की जीवंतता बढ़े, इसके लिए हाट बाजार का सहारा लिया जा रहा। रविवार के हाट में आसपास के लोग अपनी जरूरत की सब्जी, फल व अन्य सामग्री लेने पहुंचते हैं, ऐसे में लोगों का इस क्षेत्र से जुड़ाव बढ़ेगा।
हाट बाजार शिफ्टिंग
-2000 से अधिक दुकानें लगती हैं न्यू मार्केट के हाट बाजार में
-5,736 वर्ग मीटर यानी डेढ़ एकड़ एरिया में एबीडी का हाट बाजार
-इसकी एंट्री मॉडल स्कूल की तरफ से है। यह टीटी नगर स्टेडियम के पास है
-20 करोड़ रुपए निर्माण लागत
-हाट बाजार में बेसमेंट की दो फ्लोर पार्किंग के लिए रिजर्व
-इसमें स्ट्रीट फूड, आर्ट एंड क्राफ्ट, टेक्सटाइल, ज्वैलरी, मैटल क्राफ्ट, टेराकोटा, वुडन वर्क और सब्जी बाजार होगा
-स्मार्ट सिटी के हाट बाजार में 550 दुकानें और काउंटर हैं
एबीडी में अभी बिके हैं सात प्लॉट
-टीटी नगर क्षेत्र में अभी सात प्लॉट की बिक्री हुई है
-टीटी नगर में सिग्रेचर टॉवर का प्रोजेक्ट रद्द हो गया, इसे अब नागपुर की कंपनी ने खरीदा है
-23 प्रतिशत जगह पर ग्रीनरी विकसित करने के लिए प्लॉट का उपयोग
-कॉर्नर के प्लॉट पर स्मार्टसिटी के यूटिलिटी वाले निर्माण होंगे।
कोटरा के लिए शिफ्ट होगी झुग्गियां
कोटरा हाट को शिफ्ट करने तय हाट स्थल से झुग्गियों को हटाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है। उसके बाद ही हाट शिफ्ट होगा। निगम प्रशासन ने कोटरा हाट शिफ्ट करने के लिए कमला नगर थाने के पास खाली मैदान चुना था, लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी है।
निगमायुक्त केवीएस चौधरी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fsMlJRn
via

No comments