पूर्व मंत्री दीपक जोशी बोले- घोटाले कर गिफ्ट की स्कार्पियो-थार, बीजेपी में जबर्दस्त भ्रष्टाचार - Web India Live

Breaking News

पूर्व मंत्री दीपक जोशी बोले- घोटाले कर गिफ्ट की स्कार्पियो-थार, बीजेपी में जबर्दस्त भ्रष्टाचार

भोपाल. मध्यप्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी BJP Leader Deepak Joshi आज पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। वे आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलकर कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। इससे पहले उन्होंने पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। बीजेपी के कई अन्य दूसरे नेता भी खुलकर अपना असंतोष जता रहे हैं। इस बीच वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने वर्तमान हालातों पर कमेंट करते हुए कहा कि पार्टी की हालत पांचाली जैसी हो गई है।

दीपक जोशी ने एक मई को कांग्रेस ज्वॉइन करने का ऐलान किया था। जोशी को मनाने प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने बात की थी, लेकिन वे नहीं माने। वे शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस ज्वाइन करेंगे।

खुद को मजबूत बताया
शुक्रवार को जोशी ने देवास में कहा, वे सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलेंगे। इसके बाद कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। जोशी ने कहा कि राजनीति मेें कहा जाता है कि जो कमजोर होता है वो शिकवा-शिकायत करता है, लेकिन मैं अपने आपको न पहले कमजोर मानता था न आज मानता हूं।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बगावत का बवंडर थामे नहीं थम रहा है। दूसरे नेता भी दीपक जोशी की ही राह पर हैं। भाजपा सत्ता और संगठन समझाइश दे रहा है, लेकिन कई नेता बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। भंवर सिंह शेखावत, सत्यनारायण सत्तन सहित अनूप मिश्रा व अन्य कई नेताओं की नाराजगी है। शुक्रवार को फिर नाराज नेताओं ने तीखे बयान दिए। सिंधिया समर्थकों के खिलाफ तो मोर्चा ही खोल दिया है।

रघुनंदन शर्मा ने बयां की बीजेपी की दुर्दशा
इधर बीेजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने भाजपा संगठन पर निशाना साधा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि भाजपा के पांच-पांच प्रभारी इस प्रदेश में हैं। पांच पतियों की द्रौपदी की जैसी दशा हुई थी, वैसा भाजपा के साथ हो रहा है। पांच प्रभारी भी प्रभावशाली ढंग से संगठन चला रहे हों, ऐसा दिखता नहीं। इस कारण संवादहीनता की स्थिति है और यह नुकसान पहुंचाती है। शर्मा ने ट्वीटर पर जोशी को खुला पत्र लिखकर पार्टी न छोडऩे का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा कि हो सके तो ऐसा कोई निर्णय न लेना कि स्वर्गीय कैलाश जोशी के मन को ठेस लगे।

सीएम से बेहद खफा हैं जोशी
पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने के दीपक जोशी के फैसले को उनकी सीएम शिवराजसिंह चौहान से व्यक्तिगत नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है। दीपक जोशी सीएम से बेहद खफा हैं और कांग्रेस की ओर से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की बात भी कह चुके हैं।

घोटाले किए और इसकी रकम से वरिष्ठ नेताओं को खुश करने के लिए स्कार्पियो- थार गिफ्ट की - कांग्रेस में जाने से पहले दीपक जोशी BJP Leader Deepak Joshi ने बीजेपी और राज्य सरकार पर करारे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि राज्य में कई घोटाले किए गए और इसकी रकम से वरिष्ठ नेताओं को खुश करने के लिए स्कार्पियो- थार गिफ्ट की गई। प्रधानमंत्री आवास तक में घोटाले किए गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2g4JeP7
via

No comments