कोचिंग में कदम रखे बिना ही पास की देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा - Web India Live

Breaking News

कोचिंग में कदम रखे बिना ही पास की देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा

भोपाल। यूपीएससी परीक्षा में एमपी के परीक्षार्थियों ने भी कमाल किया है। रिजल्ट आते ही प्रदेश के सफल हुए उम्मीदवारों के चेहरे खिल उठे। राजधानी भोपाल के उम्मीदवारों ने तैयारी के तरीकों-इंटरव्यू के अनुभवों पर बात की। सफल उम्मीदवारों ने बताया कि अगर पहले या दूसरे प्रयास में सफलता न मिले तो निराश न हों, कमियों को पहचानें, उसे सुधारें। टूटे आत्मविश्वास को फिर से जोड़कर तैयारी में जुट जाएं। प्रदेश में ऐसे भी यूपीएससी टॉपर हैं जिन्होेंने कोचिंग में कदम रखे बिना ही देश की यह सबसे बड़ी परीक्षा पास की है।

भूमि श्रीवास्तव की आल इंडिया रैंकिंग 304 आई है। भूमि ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी से लेकर रिजल्ट तक में सबसे अच्छा पार्ट इंटरव्यू का रहा। मेरा इंटरव्यू यूपीएससी के चेयरमैन ने लिया था। उनसे करीब 30 मिनट का अच्छा डिस्कशन रहा। हमने पर्यावरण, शिक्षा और देश से जुड़े कई मुद्दे पर डिस्कशन किया।

भूमि श्रीवास्तव का ये दूसरा प्रयास था। खास बात यह है कि उन्होंने कभी कोई कोचिंग नहीं की। दो साल तक सेल्फ स्टडी की। स्टेंडर्ड बुक्स से पढ़ाई की और ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिए। वे बताती हैं कि इंटरनेट की दुनिया ने सब आसान बना दिया है। जिस भी टॉपिक में समस्या होती थी, उसे मैं ऑनलाइन यू-ट्यूब पर समझ लेती थी। निबंध की लिख-लिख कर तैयारी करती थी। इंटरव्यू की अलग से तैयारी की। मेरी इस जर्नी में सबसे ज्यादा सपोर्ट मेरे पापा शिव कुमार विवेक (जर्नलिस्ट) और मां अंजना श्रीवास्तव का रहा।

मुझे लगता है कि यूपीएससी की तैयारी करने से पहले सभी को ये सोचना चाहिए कि वो क्यों ये करना चाहते हैं क्योंकि ये सबसे मुश्किल परीक्षा है। इसमें आप खुद को घंटों में बांधकर नहीं पढ़ सकते। आपका बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर होना चाहिए। अगर गोल क्लियर है तो आसानी से इसे पार कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/93h7TfX
via

No comments