इतन बज क कवल 3 दन क कथ कर रह पडत धरदर शसतर
भोपाल. देशभर में इन दिनों एमपी के दो कथावाचकों की धूम है। सीहोर के कुबरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा और छतरपुर के बागेश्वरधाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री इतने विख्यात हो गए हैं कि अब देश विदेश में अपने कार्यक्रम देने जा रहे हैं। ये दोनों कथावाचक बहुत व्यस्त हो चुके हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा के पास जहां आगामी 6 माह तक कथा के लिए समय नहीं बचा है वहीं बागेश्वरधाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भी इतनी डिमांड है कि अब वे केवल 3 दिनी कथा ही कर रहे हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम और अपने कार्यक्रमों में दिव्य दरबार भी लगाते हैं जहां पर्चियां निकालकर लोगों की समस्याएं बताने का दावा किया जाता है। वे हिन्दू राष्ट्र की खुलकर वकालत करते हैं और यही कारण है कि बीजेपी नेताओं के प्रिय हैं। चुनावी साल में हर नेता उनकी कथा करा रहा है।
सनातन धर्म के नए झंडाबरदार बने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इस साल एमपी के एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर कार्यक्रम हो चुके हैं। वे विदिशा, पनागर, सागर, सुरखी, सुवासरा, परसवाड़ा, टीकमगढ़, भिंड, अशोक नगर, दमोह आदि शहरों में हनुमंत कथा करने जा चुके हैं। वे मुंबई, नागपुर के अलावा राजस्थान और गुजरात के कई शहरों में भी जा चुके हैं।
उनकी व्यस्तता का असर कार्यक्रमोें पर भी हुआ है। अब वे महज 3 दिनों में कथा सुना रहे हैं। पहले उनके कार्यक्रम 7 दिन तक चलते थे लेकिन उन्होंने इसका समय घटा दिया। दिन कम करते करते पूरे 4 दिन घटा चुके हैं। वे अब महज 3 दिन का कार्यक्रम ही कर रहे हैं।
पंडित शास्त्री राजगढ़ जिले में कथा सुनाने जा रहे हैं। यहां के खिलचीपुर में उनकी केवल तीन दिन की कथा होगी। खिलचीपुर में वे 26 जून से 28 जून तक कथा सुनाएंगे। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर इससे पहले भोपाल में 20 से 22 जून तक कथा करनेवाले थे। यहां भी उनका 3 दिनी कार्यक्रम था हालांकि भोपाल का कार्यक्रम अब केेंसिल कर दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2H3TEX5
via
No comments