उचच शकष वभग न जर क पज क पहल कट ऑफ लसट एमवएम म 90.9 परतशत स हई बयकमसटर क ओपनग
भोपाल. उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। पहले राउंड में पीजी में 62 हजार छात्रों ने चॉइस फिलिंग और 56 हजार स्टूडेंट्स अपने दस्तावेजों को सत्यापन कराया था। इनमें से 47 हजार 79 हजार स्टूडेंट्स को सीटें अलॉट की गईं। शहर के प्रमुख कॉलेजों में से एक एमवीएम में 90.9 प्रतिशत से बायो कैमिस्ट्री की ओपनिंग हुई, वहीं क्लोज 59.4 प्रतिशत पर हुआ। नूतन कॉलेज का कटऑफ भी लगभग इतना ही रहा। स्टूडेंट प्रवेश शुल्क का भुगतान कर 24 जून तक एडमिशन ले सकते हैं। अपग्रेडेशन का विकल्प 26 जून तक रहेगा।
टी एंड एच मैनेजमेंट में बढ़ा स्टूडेंट्स का रुझान
बाबूलाल गौर (भेल) कॉलेज में संचालित हो रहे पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटल (टी एंड एच) मैनेजमेंट कोर्स की ओर स्टूडेंट्स का रुझान बढ़ रहा है। यहां इसका कट ऑफ 79.4 प्रतिशत तक गया है। इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट टूरिज्म के साथ होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई एक साथ कर रहे हैं। यहां से कई स्टूडेंट विदेशों में भी जाकर नौकरी कर रहे हैं। भोपाल के एक मात्र कॉलेज में यह कोर्स संचालित किया जाता है।
1689 स्टूडेंट्स ने निरस्त कराया रजिस्ट्रेशन
पीजी में एडमिशन के लिए 66,846 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से 1689 ने अपने रजिस्ट्रेशन केंसिल करा लिए हैं। जबकि 2253 ने करेक्शन के लिए आवेदन दिया था। वहीं 913 स्टूडेंट्स के आवेदन ऐसे हैं, जिन्हें रिवेरिफिकेशन के लिए पेंडिंग रखा गया है।
--------------------------------------
पीजी कोर्सों में राजधानी के कॉलेजों का कट ऑफ
एमव्हीएम
संकाय- ओपनिंग- क्लोजिंग
एमएससी बायोटेक्नो. 81.9 62.2
बायो कैमिस्ट्री 90.9 59.4
एमएससी बॉटनी 79 61
मिलेट्री साइंस 74 57
एमएससी जुलाॅजी 84 54
------
नूतन कालेज
एमए हिस्ट्री 90.93 50.75
एमकॉम 64.55 47.25
एमएससी बॉटनी 69.63 56.72
एमएससी कैमिस्ट्री 82.90 59.81
एमएससी मैथ 82.96 65.72
होमसाइंस फुड 85 58.87
----------------------------
एमएलबी कालेज
एमए इकोनॉमिक्स 72.5 64
एमकॉम एकाउंट 71.81 71.81
एमएससी बॉटनी 81.45 62.72
एमएससी कैमिस्ट्री 73.81 63.37
एमएससी मैथ 80.96 55.62
---
हमीदिया कालेज
इकोनॉमिक्स 77 52
एमए हिस्ट्री 76 48
एमकॉम 87 54
एमए पॉलिटिकल 78 57
मनोविज्ञान 65 65
समाजशास्त्र 66 52
----------------
गीतांजलि कालेज
एमए इकोनॉमिक्स 85.88 43.33
एमए हिंदी 80.38 51.66
एमकॉम मैनेजमेंट 81.65 49.5
एमएससी बॉटनी 75.21 52.06
एमएससी कैमिस्ट्री 91.80 49.63
---
बाबूलाल गौर भेल कालेज
एमए इकोनॉमिक्स 74.3 61.0
एमए पॉलिटिकल 72.8 50.3
एमकॉम 84.3 58.6
एमएससी बॉटनी 87.54 54.6
एमएससी मैथ 75.2 60.5
पीजी डिप्लोमा इन- 79.4 79.4
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6ZkHzbR
via
No comments