एक बर फर भर जएग लडल बहन यजन क फरम सएम न द डबल खश खबर अब इस दन स कर सकग आवदन - Web India Live

Breaking News

एक बर फर भर जएग लडल बहन यजन क फरम सएम न द डबल खश खबर अब इस दन स कर सकग आवदन

भोपाल। शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून को पात्र महिलाओं के खाते में जमा हो चुकी है। वहीं अब महिलाओं को दूसरी किस्त का इंतजार है। लेकिन इससे पहले ही सीएम शिवराज सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को एक और खुशखबरी दी है। ये खबर उन महिलाओं के लिए भी खास है, जो इस बार लाडली बहना लक्ष्मी योजना के फॉर्म नहीं भर पाई थीं।

दरअसल जल्द ही लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जाएंगे। यानी लाडली बहना योजना का अब दूसरा चरण शुरू होगा। इस बार वे महिलाएं भी योजना का लाभ पाने के लिए फॉर्म भर सकेंगी, जो किसी वजह से फॉर्म भरने से रह गईं। आपको बता दें कि पहले चरण में जो महिलाएं फॉर्म भर चुकी हैं और योजना का लाभ ले रही हैं, उन्हें अब दोबारा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। उन्हें इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।

 

ये भी पढ़ें: विजयपुर से जयपुर राजस्थान जा रही बस खाई में गिरी, 50 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

अब 21 वर्ष की युवतियां भी ले सकेंगी लाभ
लाडली बहना योजना की 10 जून को लिस्ट आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं कीं, इनमें एक घोषणा यह भी है कि अब लाडली बहना योजना फार्म भरने वाली महिलाओं की उम्र 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई है। यानी अब 21 वर्ष की युवतियां और महिलाएं भी इसका लाभ ले सकेंगी। यही नहीं सीएम न यह घोषणा भी की है कि लाडली बहना योजना की पहली किस्त के रुपए बढ़ाकर 1000 रुपए से 3000 रुपए कर दिए जाएंगे।

योजना के दूसरे चरण की तैयारियां जोरों पर
लाडली बहना योजना के दूसरे चरण के फार्म भरने की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है। ऐसे में युवतियों और महिलाओं को एक बार फिर बेसब्री से फॉर्म भरने का इंतजार है। जो लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने से रह गई, वे अब दूसरे चरण में फॉर्म भर सकती हैं। आपको बता दें कि लाडली बहना योजना के पहले चरण में लगभग सवा सौ करोड़ महिलाओं ने फार्म भरा था लेकिन, अब दूसरे चरण में इस संख्या में तगड़ा इजाफा देखा जा सकता है। पिछली बार बहुत सी महिलाओं ने लाडली बहना योजना के नियम एवं शर्तों को पूरा नहीं किया था जिसकी वजह से उनके फार्म रिजेक्ट हो गए थे। ऐसे में अगर आप भी लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने जा रही हैं, तो नियम और शर्तें पहले ही ध्यान से पढ़ लें।

1 से 15 अगस्त तक भरे जाएंगे फॉर्म
लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की तारीख 1 जुलाई से 15 अगस्त तक बताई जा रही है। लाडली बहना फार्म भरने के लिए महिलाओं को सभी नियम व शर्तों का पालन करना जरूरी है। ऐसा न करने पर उनके फॉर्म रिजेक्ट हो सकते हैं। आप अपने वार्ड ऑफिस में जाकर लाडली बहना योजना का फॉर्म भर सकेंगी।

ये भी पढ़ें: रोजवास टोल टैक्स के समीप ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर, 5 की हालत गंभीर, एक की मौके पर ही मौत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/po7tE4X
via

No comments