वदभरत म यग भपल स दलल तक अनलमवलम करत हए जएग मसफर - Web India Live

Breaking News

वदभरत म यग भपल स दलल तक अनलमवलम करत हए जएग मसफर

भोपाल. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक जानेवाली वंदेभारत एक्सप्रेस में योग करने की भी सुविधा मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रेलवे ने ये व्यवस्था की है। भोपाल से दिल्ली और दिल्ली से भोपाल तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्री सुबह से शाम तक योग कर सकेंगे।

वंदेभारत में प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय योग गुरू कृष्णा कांत मिश्रा (कृष्णा गुरुजी योगासन करवाएंगे- वंदेभारत एक्सप्रेस में प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय योग गुरू कृष्णा कांत मिश्रा (कृष्णा गुरुजी) योगासन करवाएंगे। वे हर कोच में योग के सीटिंग आसन करवा यात्रियों को योग का संदेश देंगे। योग यात्रा में यात्रियों की अनुमति के साथ सीटिंग आसन, शिखर आसन, ग्रीवा संचालन, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, पितृ प्राणायाम करवा कर लोगों को योग से जोड़ेंगे।

2015 में उन्होंने इंदौर जोधपुर रणधमोर एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में योगासन करवाया था- बता दें कि कृष्णा कांत मिश्रा पहले योग दिवस यानी 21 जून 2015 से समाज के अलग अलग वर्ग, देश-विदेश में योग सेशन आयोजित करते आए हैं। 2015 में उन्होंने इंदौर जोधपुर रणधमोर एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में योगासन करवाया था। 2016 में एयरपोर्ट और 2017 में महाकाल उज्जैन में योग क्रिया करवाई थी।

साल 2022 में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 400 से अधिक कुलियों के साथ योग का संदेश दिया- 2018 में कैलाश मान सरोवर यात्रा के दौरान हिलसा चाइना बॉर्डर पर, 2019 में लॉस एंजिल्स में क्रूज में, 2020 में कोविड के कारण ऑनलाइन ट्रांसजेंडर्स के साथ योग किया। 2021 में 27 घंटे योग करवाया। साल 2022 में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 400 से अधिक कुलियों के साथ योग का संदेश दिया। अब इस साल कृष्णा कांत मिश्रा वंदे भारत ट्रेन में योग का संदेश देंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xOQHfcT
via

No comments