तज स बढ़ रह बपरजय एमप म पर 5 दन तक चलग आध-बरसत क दर - Web India Live

Breaking News

तज स बढ़ रह बपरजय एमप म पर 5 दन तक चलग आध-बरसत क दर

भोपाल. बिपरजॉय तूफान का असर अब एमपी में भी दिखाई देगा। शुक्रवार रात भोपाल में बारिश से इसके असर की शुरुआत हो गई। बिपरजॉय ने गुजरात में भारी तबाही मचाई है और अब राजस्थान में कहर ढा रहा है। खास बात यह है कि एमपी में इसका असर पूरे 5 दिनों तक रहने का अनुमान है।

मध्यप्रदेश में बिपरजॉय तूफान के कारण कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। शनिवार से यह तूफान ज्यादा प्रभावी होकर आंधी चलवाएगा और पानी गिरवाएगा। हालांकि आज एमपी के उन हिस्सों मे ही आंधी बारिश हो सकती है जोकि राजस्थान से लगे हैं। प्रदेश में इसका असर 21 जून तक रहेगा। इस दौरान प्रदेशभर में आंधी के साथ बरसात होने का अनुमान जताया जा रहा है।

बिपरजॉय तूफान के कारण 18 और 19 जून को प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में भारी बरसात होगी। 20 और 21 जून को विंध्य और बुंदेलखंड इलाकों में भारी बरसात की चेतावनी दी गई है। बिपरजॉय तूफान इसके बाद भी प्रदेश के कुछ हिस्सों को भिगाएगा। इसी बीच 22 या 23 जून को एमपी में मानसून की एंट्री भी होने का अनुमान है।

18 और 19 जून को ग्वालियर चंबल संभाग में तेज बारिश हो सकती है- मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एमपी में बिपरजॉय का व्यापक असर रहेगा। शुक्रवार रात राजधानी भोपाल सहित कुछ इलाकों में पानी गिरा है वहीं शनिवार को भी मालवा निमाड़ में पानी गिरने की संभावना है। अच्छी बात यह है कि जैसे-जैसे तूफान आगे बढ़ेगा, इसकी प्रचंडता कम होती जाएगी। 18 और 19 जून को ग्वालियर चंबल संभाग में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/D1XZB4C
via

No comments