खरगन म खल जप म घमग बजप क रषटरय अधयकष जप नडड - Web India Live

Breaking News

खरगन म खल जप म घमग बजप क रषटरय अधयकष जप नडड

खरगोन. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को एमपी के दौरे पर रहेंगे। शुक्रवार को वे खरगोन आ रहे हैं जहां उनकी जनसभा होगी। जेपी नड्डा यहां महिला सम्मेलन और राज्य स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन में शामिल होंगे। वे यहां आवासीय भू अधिकार पत्र वितरित करेंगे। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। नड्डा का यहां रोड शो भी होगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को सुबह करीब सवा 11 बजे खरगौन पहुंचेंगे। वे यहां करीब ढाई घंटे रहेंगे और इस दौरान अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बीजेपी की केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर ये कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जेपी नड्डा, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ रोड शो भी करेंगे।

जेपी नड्डा नवग्रह मेला मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा भू स्वामियों को संपत्तियों के अधिकार पत्र दिए जाएंगे। स्वामित्व योजना के तहत ये अधिकार पत्र दिए जा रहे हैं। 423 लोगों को पट्टे भी दिए जाएंगे।

रोड शो में खुली जीप में घूमेंगे नड्डा
इससे पहले जेपी नड्डा का सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा से रोड शो होगा। नड्डा यहां से सभा स्थल तक खुली जीप से घूमते हुए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी जीप में उनके साथ रहेंगे।

जेपी नड्डा का कार्यक्रम एक नजर में
सुबह 11.20 बजे बरुड़ रोड के हेलीपैड पर आगमन
सुबह 11.30 बजे सरदार पटेल चौराहे के लिए रवाना होंगे
सरदार पटेल चौराहा से नड्डा का सभा स्थल तक रोड शो
सुबह 11.45 बजे सभास्थल पर पहुंचेंगे
दोपहर 12.05 बजे लोकार्पण, भूमिपूजन व शिलान्यास
दोपहर 1.45 बजे जनसभा के बाद प्रस्थान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bY3yS1W
via

No comments