एक बर फर भर ज रह लडल बहन यजन क फरम जन इस बर आपक खत म आएग कतन रश...
भोपाल। शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के फॉर्म एक बार फिर भरना शुरू हो रहे हैं। जिन महिलाओं ने अब तक लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म नहीं भरा है, वे महिलाएं इस बार फॉर्म भर सकती हैं। वहीं जो महिलाएं पहले फॉर्म भर चुकी हैं और उनके खाते में पहली किस्त के 1000 रुपए भी आ चुके हैं, उन्हें ये फॉर्म भरने की अब जरूरत नहीं है। पत्रिका.कॉम में जानें कब से भरे जाएंगे फॉर्म और इस बार आपके खाते में कितनी राशि जमा करवाएंगे आपके भाई और सीएम शिवराज सिंह चौहान...
10 जुलाई को मिलेगी दूसरी किस्त
जो महिलाएं पहले से ही लाडली बहना योजना से जुड़ चुकी हैं, इन महिलाओं की संख्या सवा करोड़ है। इनके खाते में 10 जून 2023 को पहली किस्त जमा भी की जा चुकी है। वहीं इस बार 10 जुलाई 2023 को इन सवा करोड़ महिलाओं के खातों में दूसरी किस्त जमा करवाई जाएगी। इस दूसरी किस्त का इन सवा करोड़ महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है।
अब 21 वर्ष की युवतियां भी भर सकती हैं फॉर्म
लाडली बहना योजना की 10 जून को लिस्ट आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं कीं, इनमें एक घोषणा यह भी है कि अब लाडली बहना योजना फार्म भरने वाली महिलाओं की उम्र 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई है। यानी अब 21 वर्ष की युवतियां और महिलाएं भी इसका लाभ ले सकेंगी। पिछली बार बहुत सी महिलाओं ने लाडली बहना योजना के नियम एवं शर्तों को पूरा नहीं किया था जिसकी वजह से उनके फार्म रिजेक्ट हो गए थे। ऐसे में अगर आप भी लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने जा रही हैं, तो नियम और शर्तें पहले ही ध्यान से पढ़ लें।
1 से 15 अगस्त तक भरे जाएंगे फॉर्म
लाडली बहना योजना के फॉर्म इस बार 1 जुलाई से भरे जाएंगे। इसके साथ ही आप 15 अगस्त तक फॉर्म भर सकती हैं। लाडली बहना फार्म भरने के लिए महिलाओं को सभी नियम और शर्तों का पालन करना जरूरी है। ऐसा न करने पर उनके फॉर्म रिजेक्ट हो सकते हैं। आप अपने वार्ड ऑफिस में जाकर लाडली बहना योजना का फॉर्म भर सकती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rNOE25Q
via
No comments