अब आठ महापुरूषाें के नाम पर शासकीय अवकाश
भोपाल. मध्यप्रदेश में अब कुल आठ महापुरूषों के नाम पर सरकारी छुट्टियां मिलेगी। भोपाल को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों में सात शासकीय अवकाश होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को भोपाल की आजादी के मौके पर आयोजित गौरव दिवस समारोह में हर साल 1 जून को भोपाल में सरकारी छुट्टी करने की घोषणा की। इसके पहले उन्होंने महाराणा प्रताप जयंती पर 22 मई को सरकारी अवकाश की घोषणा की थी। इससे पहले यह ऐच्छिक अवकाश था। चुनावी साल में भगवान चित्रगुप्त के प्राक्ट्व उत्सव, गंगा सप्तमी का ऐच्छिक अवकाश सरकारी कर्मचारियों को दे चुके हैं।
तीन नए अवकाश
22 मई को महाराणा प्रताप जयंती
1 जून को भोपाल की आजादी का उत्सव
00 27 अप्रेल को भगवान चित्रगुप्त प्रकोत्सव पर ऐच्छिक अवकाश घोषित
पूर्व में
5 जनवरी को संत रविदास जयंती,
14 अप्रेल को डा अम्बेडकर जयंती,
22 अप्रेल को महर्षि परशुराम जयंती
28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकी जयंती,
15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती,
27 नवम्बर को गुरुनानक जयंती,
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kthAo6T
via
No comments