गहमतर नरततम मशर न कमलनथ पर कय तज- 'फन प कगरस क लए नह बन ह य बलक मन वल क लए नह बन ह' - Web India Live

Breaking News

गहमतर नरततम मशर न कमलनथ पर कय तज- 'फन प कगरस क लए नह बन ह य बलक मन वल क लए नह बन ह'

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाय के साथ कुकृत्य करने वाले वायरल हुए वीडियो के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि 'जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे मैं कुकृत्य ही कहूंगा। यह निंदनीय है। वहीं इस मामले में कार्रवाई की ऐसी नजीर बनेगी कि फिर कोई भी दोबारा ऐसा नहीं करेगा।' इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि 'फोन पे एक नंबर मनी ट्रांजिक्शन के लिए बना है, कांग्रेस के लिए नहीं बना है, ये ब्लैक मनी वालों के लिए नहीं बना है। लेकिन कमलनाथ जी इसे कहां समझेंगे। इसीलिए माफी मांगने के बजाय धमकी दे रहे हैं।' पत्रिका.कॉम की इस खबर में जाने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की आज की 5 बातें...

1. वैश्विक नेता पीएम मोदी ने भारत को विश्व गुरु बनाने भारत की आस जगाई- नरोत्तम मिश्रा
- प्रधानमंत्री जी समग्र लिए हुए हैं
- सबका साथ, सबका विकास का भाव धरातल पर उतारने वो कल आ रहे हैं
- फिर गृहमंत्री ने कहा, हमारा सौभाग्य, उनका स्वागत, अभिनन्दन

2. गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना- फोन पे ब्लैक मनी वालों के लिए नहीं
- कांग्रेस के कंपनी लोगों यूज करने और अब चेतावनी देने का मामला
- नरोत्तम मिश्रा भड़के- अब ये तो चोरी और सीना जोरी हो गई
- माफी मांगने के बजाय, अब धमका रहे हो
- गृहमंत्री ने कहा- यूपीआई की व्यवस्थाएं हैं, ऐसे कृत्य करने के लिए नहीं हैं

3. इंदौर में पोस्टर लगाने वालों को मिल रहीं धमकियां

- गृहमंत्री ने कहा- कोई धमकी नहीं दे सकता
- अगर दी है, तो बताइए
- नरोत्तम मिश्रा बोले- कार्रवाई होगी, कोई नहीं बचेगा

4. वायरल हुए गाय के एक वीडियो पर भड़के गृहमंत्री
- आरोपी पकड़ में आ जाए, उसकी ऐसी नजीर बनाएंगे कि फिर कोई ऐसा नहीं करेगा
- सनातन धर्म में धरती और गाय को माता का दर्जा दिया जाता है
- नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं इसे कुकृत्य कहूंगा, जो निंदनीय है

5. विश्व की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी के अध्यक्ष का पलक-पांवड़े बिछाकर अगवानी- गृहमंत्री
-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एमपी में
- नरोत्तम मिश्रा बोले- ये हमारा सौभाग्य है
- राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से मन प्रसन्न होगा
- गृहमंत्री ने कहा, कार्यकर्ता पलक-पांवड़े बिछाकर उनकी अगवानी को तैयार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Q51jb8r
via

No comments