20 अगस्त तक बंद रहेगा हबीबगंज नाका से एम्स की ओर जाने वाला रास्ता
भोपाल. मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के अंतर्गत अलकापुरी भोपाल के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है । जिसके कारण अलकापुरी के मुख्य गेट के सामने का रोड बंद किया जाकर यातायात डायवर्सन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने जुलाई के सभी दिन एवं 20 अगस्त तक रूट डायवर्ट करने का प्लान जारी किया है। इसमें बंद किए गए मार्ग के साथ उनके वैकल्पिक रास्ते भी बताए गए हैं। परेशानी से बचने के लिए इसे ध्यान में रखें।
- अलकापुरी के सामने का रोड चार पहिया वाहनों के आवागमन के लिये पूर्णतः बंद रहेगा।
- एम्स अस्पताल की तरफ से आने वाले समस्त वाहन अलकापुरी लेफ्ट साइड सें हबीबगंज नाका होते हुए नर्मदापुरम रोड एवं आइएसबीटी की ओर जा सकेंगे।
- साकेत नगर एवं एम्स अस्पताल की ओर आने-जाने वाले वाहन राइट साइट सर्विस रोड़ का उपयोग कर आवागमन कर सकगें।
- बाग सेवनिया से अलकापुरी की ओर जाने वाले वाहन बाग सेवनिया से रेलवे कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल होकर अलकापुरी की ओर आवागमन कर सकेंगे ।
- अलकापुरी से बाग सेवनिया की ओर जाने वाले वाहन एम्स के सामने वाले एकांगी मार्ग (एक तरफ का मार्ग) का उपयोग कर जा सकेंगे ।
- केवल हल्के वाहन, दुपहिया, चार पहिया - हबीबगंज नाका से अलकापुरी, एम्स अस्पताल की ओर जाने वाले वाला मार्ग केवल जानें के लिये ही उपयोग किया जा सकेगा ।
- अलकापुरी एवं एम्स से हबीबगंज नाका जाने वाले वाहन भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस के सामने आइसीआइसीआइ के बाजू से अन्नानगर, गोबिंदपुरा टर्निंग होते हुये आइएसबीटी होते हुये हबीबगंज नाका की ओर जा सकेंगे ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tyZVL0M
via
No comments