IMD Weather Forecast : इन 13 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, रहें अलर्ट
भोपाल. मध्यप्रदेश में एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव होने से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की मानें तो मानसून की सक्रियता के साथ-साथ ट्रफ और साइक्लोनिक सरकुलेशन सक्रिय होने के कारण फिलहाल 1 हफ्ते तक प्रदेश में तेज बारिश होती रहेगी और इसके कारण अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़े रहे चक्रवात और मानसून द्रोणिका से मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधि में तेजी आएगी।
इन जिलों में अलर्ट
Orange Alert (भारी से अतिभारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना)- मौसम विभाग ने सीहोर, रायसेन, रतलाम, शाजापुर, आगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, विदिशा, बैतूल और हरदा जिलों में अगले 24 घंटों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Yellow Alert (भारी बारिश व बिजली गिरने की संभावना)- भोपाल, राजगढ़, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, डिंडौरी, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह और सागर जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- यहां सोना-चांदी, कार नहीं बल्कि दहेज में कई जहरीले सांप लाती है दुल्हन, जानिए वजह
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dzoTZDU
via
No comments