वाहन चोर गिरफ्तार, 3 दो पहिया वाहन जब्त किए - Web India Live

Breaking News

वाहन चोर गिरफ्तार, 3 दो पहिया वाहन जब्त किए

आरोपी ने बताया कि वह डेढ़ महीने पहले उज्जैन से स्कूटी चोरी की थी। सख्ती से पूछताछ में अन्य चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि 15 दिन पहले काजी कैम्प से बाइक और 4 दिन पहले रेलवे स्टेशन के पास से एक्टिवा चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। इन वाहनों की कीमती करीब डेढ़ लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र मेवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार, भेजा जेल
हाथ में तलवार छुरी लेकर रहवासियों को डरा धमका रहे थे आरोपी
टी टी नगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी हाथ में तलवार, छुरी लेकर रहवासियों को डरा धमका रहे थे। टीटी नगर पुलिस ने बताया कि सोमवार को बाणगंगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ आपराधिक किस्म के लोग हाथ में तलवार छुरी लेकर रहवासियों को डरा धमका रहे हैं।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे बदमाश अयान अली उर्फ अन्ना, मोहसिन खान उर्फ पलीत, कमल यादव उर्फ लाले तीनों प्रताप नगर बाणगंगा को चिह्नित कर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर उनके पास से छुरी और तलवारें जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ टी टी नगर सहित अन्य थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी श्याम लाहिल्स के सूचीबद्ध अपराधी हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sf7D5mY
via

No comments