मतदान करने मिलेगी वेतनवाली छुट्टी - Web India Live

Breaking News

मतदान करने मिलेगी वेतनवाली छुट्टी

मतदान करने मिलेगी वेतनवाली छुट्टी
- लोकसभा चुनाव के तहत सात मई को भोपाल में मतदान होगा। हर मतदाता वोट करें इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके तहत लोकसभा के हर कर्मचारी, नौकरीपेशा के लिए जिला निर्वाचन की ओर से आदेश जारी कर संवेतनीक छुट्टी देने कहा गया है। इसके तहत जिले के किसी भी कारोबार व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम व अन्य किसी की स्थापना में काम पर लगे व्यक्ति को मतदान के लिए संवेतनीक अवकाश देने का कहा गया है। इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का कहा गया है, ताकि संबंधित जगह पर काम लगे कर्मचारी मतदान कर सके। इस निर्देश का पालन नहीं करने वाले उद्यम-कारोबार, प्रतिष्ठानों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। ये प्रशासन की जागरूकता संबंधी गतिविधि का ही हिस्सा है।
-----------------------------------------------------
सोशल दंगल....
फेक न्यूज पर नजर
- राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया टीम बनाई है। इसे अपने प्रत्याशी के खिलाफ फैलाई जा रही झूठी खबरों पर नजर रखने और उसका तुरंत खंडन करने का कहा गया है। अब नामांकन की तारीख नजदीक आ रही है और इसमें आशंका है कि विरोधी प्रत्याशी एक दूसरे की छवि को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर सकते हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के प्रत्याशी इस दुष्प्रचार को रोकने और जवाब देने अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के पुराने बयानों को सोशल मीडिया पर फिर से वायरल करने की कोशिश हो सकती है तो कांग्रेस प्रत्याशी के भी पुरानी चुनावों की सभाओं के बयानों को यहां वायरल किया जा सकता है। अब भी जो वीडियो-ऑडियो अपलोड किए जा रहे, उन्हें लेकर दुष्प्रचार की स्थिति है। आगामी दिनों में इसे लेकर सोशल मीडिया पर दंगल नजर आ सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sWQ8CYg
via

No comments