ठीक नहीं हुए पंडित मिश्रा, सिर पर नारियल लगने के बाद बार-बार आ रहे चक्कर, एक और कथा रद्द

Pandit Pradeep Mishra Bilaspur Katha Canceled- सीहोर वाले पंडितजी के रूप में जाने जाते विख्यात अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कुछ दिनों पूर्व आष्टा में महादेव की होली में उनपर किसी भक्त ने रंग गुलाल के साथ नारियल फेंक दिया था। इससे उनके सिर पर चोट लग गई थी और उनकी तबियत बिगड़ गई थी।
तबियत अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं
इस वजह से पंडित प्रदीप मिश्रा ने नीमच के मनासा में हो रही शिव महापुराण कथा Pandit Pradeep Mishra Katha को रद्द कर दिया था। उनकी तबियत अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। इस कारण पंडित मिश्रा के एक और कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।
चोट लगते ही आने लगे चक्कर, सिर पकड़कर बैठ गए थे पंडित मिश्रा
29 मार्च के दिन पंडित मिश्रा महादेव की होली के लिए आष्टा गए थे। यहां वे रथ पर सवार थे और भक्त उनपर रंग गुलाल उड़ा रहे थे। इसी बीच एक भक्त ने रंग और गुलाल के साथ ही उनपर नारियल भी फेंक दिया। नारियल सीधा उनके सिर पर जाकर लगा था। भारी भरकम नारियल लगने से पंडित मिश्रा को चक्कर से आने लगे और वे सिर पकड़कर बैठ गए।
बाद में उनके पर्सनल डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि उनके ब्रेन में सूजन आ गई। डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने और दिमाग पर जोर नहीं डालने की सलाह दी। इसके बाद से पंडित प्रदीप मिश्रा की कई कथाएं कैंसिल की जा चुकी हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा की बिलासपुर कथा भी रद्द
पंडित प्रदीप मिश्रा Pandit Pradeep Mishra का स्वास्थ्य अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है। इस कारण अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बिलासपुर Bilaspur में होनेवाली शिव महापुराण कथा Shiv Mahapuran Katha को भी रद्द कर दिया गया है। बिलासपुर में शिव महा पुराण 11 अप्रैल से आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें—Breaking - पंडित प्रदीप मिश्रा की तबियत बिगड़ी, सभी कथाएं कर दीं निरस्त
बार बार आ रहे चक्कर
विटठलेश सेवा समिति के पदाधिकारियों के अनुसार नारियल सिर पर लगने से पंडित मिश्रा को गंभीर चोट आई। उन्हें बार—बार चक्कर आ रहे थे। डॉक्टरों की राय पर वे इंदौर के एक अस्पताल में कई दिन भर्ती भी रहे लेकिन पूर्णत: ठीक नहीं हो सके हैं। उन्हें अभी भी कुछ दिक्कत है जिसके कारण बिलासपुर की कथा भी रद्द की गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ASNgYlV
via
No comments