पाकिस्तान : 1400 करोड़ के घोटाले के आरोप में 10 दिन की कस्टडी में भेजे गए शहबाज शरीफ
लाहौर। पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक कोर्ट ने विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को 10 दिन कस्टडी में भेजा है। उन पर पद का गलत इस्तेमाल कर हाउजिंग प्रोजेक्ट के जरिए 1400 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा है। शहबाज को भ्रष्टाचार निरोधी संस्था- नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। नैब ने कोर्ट से शहबाज की 15 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 10 दिन हिरासत में रखने की इजाजत दी।
कोर्ट के बाहर शरीफ समर्थकों का प्रदर्शन
शहबाज को फिलहाल नैब के लाहौर ऑफिस की जेल में रखा गया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनके हजारों समर्थकों ने बाहर जमा होकर प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में नारे लगाए। लोगों का कहना है कि इमरान शरीफ भाइयों से बदला लेने के लिए ऐसे केस चला रहे हैं।
शहबाज ने आरोपों को नकारा
शहबाज ने कोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने विकास कार्यों के जरिए अरबों रुपए बचाए। उन्होंने जज से मामले को राजनीतिक बदले की तरह देखें, क्योंकि आज तक उनके खिलाफ कभी कोई इल्जाम साबित नहीं हुआ।
शहबाज पर क्या आरोप लगे?
शहबाज पर 1400 करोड़ रुपए के आशियाना हाउजिंग प्रोजेक्ट घोटाले और 400 करोड़ रुपए के पंजाब साफ पानी कंपनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा है। उन पर दोनों प्रोजेक्ट अपनी पसंदीदा कंपनियों को देने के आरोप हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शहबाज की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया।
भाई नवाज पर भी हैं अरबों के घोटाले का आरोप
शहबाज के भाई और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भी भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं। चुनाव से पहले जून में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। जुलाई में नवाज उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर को अवेन्फील्ड घोटाले मामले सजा सुनाई गई थीं। हालांकि, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें पिछले महीने जमानत पर रिहा कर दिया था। साथ ही उनकी सजा भी निलंबित कर दी थी। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के भी दो मामले भी दर्ज हैं।

No comments